देहरादून: उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की वजह से प्रदेशवासियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मौसम विभाग ने 3 जुलाई से लेकर 7 जुलाई तक प्रदेश के कई पर्वतीय और मैदानी जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ ही प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही रफ्तार पकड़ ली है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने संभावित जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.
गौरतलब है कि 4 और 5 जुलाई को देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही 6 और 7 जुलाई को भी प्रदेश के देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जनपद में भारी बारिश का अंदेशा जताया गया है.
बता दें कि राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से 5 दिनों के भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जिससे तत्काल प्रभाव से आपदा या किसी दुर्घटना की स्थिति से निपटा जा सके. इसके तहत सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में बने रहने के निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ ही सभी थाने- चौकियों को भी आपदा संबंधि उपकरण और वायरलेस सेट के साथ हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.