ETV Bharat / state

उत्तराखंड आ रहे हैं तो संभल कर, अगले पांच दिन झूमकर बरसेंगे बदरा

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश में अगले 5 दिन तक बारिश होने की संभावना है. वहीं, पहाड़ी जिलों में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है.

Dehradun
प्रदेश में अगले पांच दिनों तक होगी बारिश
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 6:24 PM IST

देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में आगामी 25 से 30 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की भी आशंका जताई गई है. ऐसे में प्रदेशवासियों को अभी बारिश से जल्द राहत नहीं मिलने वाली है. वहीं, अगले 5 दिन तक प्रदेश आने वाले पर्यटकों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने संभावना जताई है कि अगले 5 दिनों तक प्रदेश के पर्वतीय जिले उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और अल्मोड़ा के अनेक स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा प्रदेश के बाकी जनपदों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

प्रदेश में अगले पांच दिनों तक होगी बारिश

ये भी पढ़ें: कांवड़ियों के घुसने वाले रास्तों पर पुलिस की पैनी नजर, नियम तोड़ना पड़ेगा भारी

बता दें कि इस साल मॉनसून ने प्रदेश में 12 जून को अपनी दस्तक दे दी थी. जिसके बाद से गढ़वाल मंडल की तुलना में कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपदों जैसे पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर और नैनीताल में सबसे अधिक बारिश दर्ज की जा रही है. वहीं, प्रदेश में जुलाई महीने की शुरुआत से ही मानसून ने जोर पकड़ लिया है. ऐसे में शेष पहाड़ी और मैदानी जिलों में भी अब बारिश का दौर शुरू हो चुका है.

देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में आगामी 25 से 30 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की भी आशंका जताई गई है. ऐसे में प्रदेशवासियों को अभी बारिश से जल्द राहत नहीं मिलने वाली है. वहीं, अगले 5 दिन तक प्रदेश आने वाले पर्यटकों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने संभावना जताई है कि अगले 5 दिनों तक प्रदेश के पर्वतीय जिले उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और अल्मोड़ा के अनेक स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा प्रदेश के बाकी जनपदों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

प्रदेश में अगले पांच दिनों तक होगी बारिश

ये भी पढ़ें: कांवड़ियों के घुसने वाले रास्तों पर पुलिस की पैनी नजर, नियम तोड़ना पड़ेगा भारी

बता दें कि इस साल मॉनसून ने प्रदेश में 12 जून को अपनी दस्तक दे दी थी. जिसके बाद से गढ़वाल मंडल की तुलना में कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपदों जैसे पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर और नैनीताल में सबसे अधिक बारिश दर्ज की जा रही है. वहीं, प्रदेश में जुलाई महीने की शुरुआत से ही मानसून ने जोर पकड़ लिया है. ऐसे में शेष पहाड़ी और मैदानी जिलों में भी अब बारिश का दौर शुरू हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.