देहरादून: राजधानी देहरादून में तीसरे चरण का कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुरक्षित और प्रभावी टीका संदेश भी दिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग में अधिक से अधिक बुजुर्गों और लाभार्थियों को टीका लगाकर कोविड की लड़ाई में आगे आने की अपील की जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन के लिए सरकारी और निजी चिकित्सालय में केंद्र बनाए हैं. लाभार्थी टीकाकरण के लिए कोविड पोर्टल के साथ ही ऑन स्पॉट की भी व्यवस्था की गई है. ऐसे में लाभार्थी स्वयं जाकर पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं. देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनूप डिमरी और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने मीडिया से वार्ता करते हुए सुरक्षित टीकाकरण का संदेश दिया.
सीएमओ डॉक्टर डिमरी के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग की जारी गाइडलाइन के अनुसार, कोरोना बचाव को लेकर आमजन के हित में हर बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं. ऐसे में आमजन के भीतर वैक्सीनेशन को लेकर किसी भी प्रकार का भ्रम नहीं होना चाहिए. सीएमओ डिमरी ने बताया कि तीसरे चरण के लिए 60 वर्ष से अधिक की आयु के सभी प्रकार के नागरिक टीका लगा सकते हैं. वहीं 45 से 59 वर्ष की आयु के बीच के व्यक्तियों को 20 बीमारियों से जुड़े चिकित्सक प्रमाण पत्र को प्रस्तुत करना होगा.
पढ़ेंः जानें त्रिवेंद्र सरकार में दायित्वधारियों की कितनी उपयोगिता? कांग्रेस बता रही फिजूलखर्ची
इसके अलावा हेल्थ और फ्रंट लाइन के उन वर्करों को भी इसी चरण में टीका लगाया जा रहा है जो टीकाकरण से वंचित हो गए थे. उन्होंने बताया कि एक मोबाइल से 4 सदस्यों का पंजीकरण किया जा सकता है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक, जनपद में दूसरे चरण के तहत 2696 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. टीकाकरण की व्यवस्था सरकारी और निजी दोनों चिकित्सालयों में की गई है. साथ ही सरकारी में निशुल्क और प्राइवेट में ढाई सौ रुपये का टीका लगाने का शुल्क रखा गया है.