ETV Bharat / state

उत्तराखंड में हजारों लोग हुए क्वारंटाइन, मेडिकल स्टाफ पर भी कोरोना का कहर - उत्तराखंड सरकार

देहरादून के चमन विहार में कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने के बाद दून के ही एक निजी अस्पताल के मेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया है. इसमें एक डॉक्टर और 12 से अधिक नर्सिंग स्टाफ शामिल है.

quarantine
क्वारंटाइन
author img

By

Published : May 4, 2020, 5:53 PM IST

देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इसी को देखते हुए प्रशासन और पुलिस और सतर्कता बरत रही है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में हजारों लोगों को होम क्वारंटाइन किए गया है तो वहीं क्वारंटाइन फैसिलिटी में भी संख्या दो हजार के पार है. साथ ही कोरोना के मामलों में मेडिकल स्टाफ को भी बड़ी संख्या में क्वारंटाइन किया गया. इसमें एम्स ऋषिकेश समेत एक निजी अस्पताल का स्टाफ शामिल है.

देहरादून के चमन विहार में कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने के बाद दून के ही एक निजी अस्पताल के मेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया है. इसमें एक डॉक्टर और 12 से अधिक नर्सिंग स्टाफ शामिल है. दरअसल, बुजुर्ग मरीज इस निजी अस्पताल में कैंसर के इलाज के लिए गया था. जिसके बाद उसने दिल्ली का रुख किया और दिल्ली में वो कोरोना संक्रमित पाया गया. वहीं, एम्स ऋषिकेश में भी मेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया है. जहां नर्सिंग स्टाफ तक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. जिसके बाद कई नर्सिंग स्टाफ और दूसरे स्वास्थ्यकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

पढ़ें: उत्तराखंड में अबतक 60 कोरोना मरीजों की पुष्टि, देश में आंकड़ा 40 हजार के पार

वहीं हॉटस्पॉट क्षेत्र के लाखों लोग भी घरों में ही बंद हैं, लेकिन संदिग्ध मरीज के रूप में एहतियातन 32710 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. जबकि 2715 लोग क्वारंटाइन फैसिलिटी किए गए हैं. राज्य के 4 मैदानी जिलों में 18 हॉटस्पॉट चिन्हित किये गए हैं.

देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इसी को देखते हुए प्रशासन और पुलिस और सतर्कता बरत रही है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में हजारों लोगों को होम क्वारंटाइन किए गया है तो वहीं क्वारंटाइन फैसिलिटी में भी संख्या दो हजार के पार है. साथ ही कोरोना के मामलों में मेडिकल स्टाफ को भी बड़ी संख्या में क्वारंटाइन किया गया. इसमें एम्स ऋषिकेश समेत एक निजी अस्पताल का स्टाफ शामिल है.

देहरादून के चमन विहार में कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने के बाद दून के ही एक निजी अस्पताल के मेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया है. इसमें एक डॉक्टर और 12 से अधिक नर्सिंग स्टाफ शामिल है. दरअसल, बुजुर्ग मरीज इस निजी अस्पताल में कैंसर के इलाज के लिए गया था. जिसके बाद उसने दिल्ली का रुख किया और दिल्ली में वो कोरोना संक्रमित पाया गया. वहीं, एम्स ऋषिकेश में भी मेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया है. जहां नर्सिंग स्टाफ तक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. जिसके बाद कई नर्सिंग स्टाफ और दूसरे स्वास्थ्यकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

पढ़ें: उत्तराखंड में अबतक 60 कोरोना मरीजों की पुष्टि, देश में आंकड़ा 40 हजार के पार

वहीं हॉटस्पॉट क्षेत्र के लाखों लोग भी घरों में ही बंद हैं, लेकिन संदिग्ध मरीज के रूप में एहतियातन 32710 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. जबकि 2715 लोग क्वारंटाइन फैसिलिटी किए गए हैं. राज्य के 4 मैदानी जिलों में 18 हॉटस्पॉट चिन्हित किये गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.