ETV Bharat / state

प्रदेश में 100% वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य मंत्री की बैठक, बनाई रणनीति - 100% vaccination in the state

कोरोना की तीसरी लहर की सम्भावनाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने दिसंबर 2021 तक प्रदेश में सौ फीसदी वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है. इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए राज्य, जनपद एवं विधानसभा स्तर पर समितियों का गठन किया जाएगा. स्वच्छता अभियान के तहत राज्यभर के अस्पतालों में प्रत्येक 15 दिन में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जायेगा.

Health Minister Dr. Dhan Singh Rawat
Health Minister Dr. Dhan Singh Rawat
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 8:02 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने आज अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये हैं. कोरोनी की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश में 100 फीसदी वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है.

कोरोना काल के दौरान बेहतर कार्य करने के लिए डाक्टरों से लेकर आशाओं तक को सम्मानित करने का फैसला लिया गया है. यह बात प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सचिवालय स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक के उपरांत कही है.

उन्होंने कहा कि सरकार ने दिसंबर 2021 तक 18+ वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य रखा है, ताकि सूबे में कोरोना महामारी से बचाव किया जा सकेगा. इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए शासन स्तर पर 5 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा. समिति प्रत्येक 15 दिन में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.

Health Minister Dr. Dhan Singh Rawat
दिसंबर तक 100 फीसदी वैक्सीनेशन.

इसी प्रकार जनपद स्तर जिलाधिकारी एवं विधानसभा स्तर पर क्षेत्रीय विधायक की अध्यक्षता में समितियों का गठन किया जाएगा, जो वैक्सीनेशन एवं कोविड रोकथाम संबंधी अन्य व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी करेगी. स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और बेहत्तर बनाने के लिए प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक और सहायक स्टाफ की तैनाती एवं आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये गये हैं.

पढ़ें- नप गए कानूनगो: लेटकर फरियाद सुनना पड़ा भारी, सस्पेंशन के आदेश

डॉ. रावत ने बताया कि प्रत्येक 15 दिन में राज्यभर के सभी चिकित्सालयों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विभागीय प्रोन्नति की समीक्षा कर पात्र कार्मिकों को समय आने पर प्रोन्नति दी जायेगी. इसके अलावा कोरोना काल में बेहतरीन सेवाओं के लिए राज्यभर के चिकित्सकों से लेकर आशा, हेल्थ वर्करों तक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.

बैठक के दौरान विभागीय मंत्री ने राज्य में वैक्सीनेशन की वर्तमान स्थिति, चिकित्सालयों में तैनात चिकित्सकों, टेक्नीशियनों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ के साथ ही राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के तहत संचालित आयुष्मान योजना एवं गोल्डन कार्ड के लाभार्थियों की समीक्षा की. इसके अलावा राज्य में संचालित नेशनल हेल्थ मिशन के कार्यों की भी विस्तारपूर्वक जानकारी ली. बैठक में सूबे में संचालित 108 आपातकालीन सेवा एवं विभागीय एम्बुलेंस सेवाओं की समीक्षा करते हुए धन सिंह रावत ने इन सुविधाओं को और बेहतर एवं जबावदेह बनाने के निर्देश दिए हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने आज अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये हैं. कोरोनी की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश में 100 फीसदी वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है.

कोरोना काल के दौरान बेहतर कार्य करने के लिए डाक्टरों से लेकर आशाओं तक को सम्मानित करने का फैसला लिया गया है. यह बात प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सचिवालय स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक के उपरांत कही है.

उन्होंने कहा कि सरकार ने दिसंबर 2021 तक 18+ वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य रखा है, ताकि सूबे में कोरोना महामारी से बचाव किया जा सकेगा. इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए शासन स्तर पर 5 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा. समिति प्रत्येक 15 दिन में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.

Health Minister Dr. Dhan Singh Rawat
दिसंबर तक 100 फीसदी वैक्सीनेशन.

इसी प्रकार जनपद स्तर जिलाधिकारी एवं विधानसभा स्तर पर क्षेत्रीय विधायक की अध्यक्षता में समितियों का गठन किया जाएगा, जो वैक्सीनेशन एवं कोविड रोकथाम संबंधी अन्य व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी करेगी. स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और बेहत्तर बनाने के लिए प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक और सहायक स्टाफ की तैनाती एवं आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये गये हैं.

पढ़ें- नप गए कानूनगो: लेटकर फरियाद सुनना पड़ा भारी, सस्पेंशन के आदेश

डॉ. रावत ने बताया कि प्रत्येक 15 दिन में राज्यभर के सभी चिकित्सालयों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विभागीय प्रोन्नति की समीक्षा कर पात्र कार्मिकों को समय आने पर प्रोन्नति दी जायेगी. इसके अलावा कोरोना काल में बेहतरीन सेवाओं के लिए राज्यभर के चिकित्सकों से लेकर आशा, हेल्थ वर्करों तक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.

बैठक के दौरान विभागीय मंत्री ने राज्य में वैक्सीनेशन की वर्तमान स्थिति, चिकित्सालयों में तैनात चिकित्सकों, टेक्नीशियनों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ के साथ ही राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के तहत संचालित आयुष्मान योजना एवं गोल्डन कार्ड के लाभार्थियों की समीक्षा की. इसके अलावा राज्य में संचालित नेशनल हेल्थ मिशन के कार्यों की भी विस्तारपूर्वक जानकारी ली. बैठक में सूबे में संचालित 108 आपातकालीन सेवा एवं विभागीय एम्बुलेंस सेवाओं की समीक्षा करते हुए धन सिंह रावत ने इन सुविधाओं को और बेहतर एवं जबावदेह बनाने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.