ETV Bharat / state

जल्द भरेंगे 1865 पद, धामी से मिलेगा 2022 में फायदा: धन सिंह रावत - 100% covid vaccination

ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि शीघ्र ही स्वास्थ्य विभाग में 1865 पद भरे जाएंगे. दिसंबर तक सौ फीसदी वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा. धन सिंह ये भी कहा कि सीएम धामी के युवा चेहरे से 2022 के चुनाव में फायदा मिलेगा.

uttarakhand health minister dhan singh rawat
धन सिंह रावत से EXCLUSIVE बातचीत
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 6:17 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 7:11 PM IST

देहरादून: वर्तमान में उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था (health system of uttarakhand) को मजबूत करना राज्य सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. ऐसे में ईटीवी भारत ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Health Minister Dr. Dhan Singh Rawat) से खास बातचीत की. उन्होंने दावा किया कि वह प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को दो सौ फीसदी पटरी पर ले आएंगे. धन सिंह रावत से जब पूछा गया कि चुनाव में सीएम का चेहरा कौन होगा. उन्होंने कहा कि सीएम धामी युवा चेहरा हैं, उनसे चुनाव में फायदा मिलेगा.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा शीघ्र ही एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) (national health mission) में रिक्त चल रहे स्टाफ नर्स, एएनएम, लैब टेक्नीशियन सहित अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ के 1865 पदों को भरा जाएगा. जिसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है.

स्वास्थ्य मंत्री EXCLUSIVE

साथ ही धन सिंह रावत ने बताया कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समितियों का गठन भी किया जाएगा. जिससे ग्राम स्तर पर योजनाएं तैयार कर आम आदमी तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाया जा सके.

ये भी पढ़ें: बुधवार को धामी कैबिनेट की दूसरी बैठक, भू-कानून पर हो सकती है चर्चा

धन सिंह रावत ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) से मुलाकात में उन्होंने प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कई विषयों पर चर्चा की. उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से सूबे को प्रतिमाह 20 लाख वैक्सीन की डोज (20 lakh vaccine doses per month) उपलब्ध कराने और एनएचएम के लिए ढाई सौ करोड़ से तीन सौ करोड़ की अतिरिक्त धनराशि देने की मांग की है.

वहीं, कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा प्रदेश में इस साल 31 दिसंबर तक सौ फीसदी कोविड वैक्सीनेशन (100% covid vaccination) का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने आश्वस्त किया है कि प्रदेश को जितनी भी वैक्सीन की जरूरत होगी, वह समय पर प्रदेश को मुहैया कराई जाएगी.

धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश सरकार इस प्रयास में भी है कि बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिले को देश का पहला शत प्रतिशत वैक्सीनेशन वाला जिला बनाया जाए. क्योंकि वर्तमान में इन दो पर्वतीय जनपदों का कोविड वैक्सीनेशन के मामले में प्रदर्शन अन्य जनपदों की तुलना में काफी संतोषजनक रहा है.

वहीं, 2022 विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक युवा चेहरा हैं. 2022 में उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ने पर पार्टी को इसका लाभ जरूर मिलेगा.

देहरादून: वर्तमान में उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था (health system of uttarakhand) को मजबूत करना राज्य सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. ऐसे में ईटीवी भारत ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Health Minister Dr. Dhan Singh Rawat) से खास बातचीत की. उन्होंने दावा किया कि वह प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को दो सौ फीसदी पटरी पर ले आएंगे. धन सिंह रावत से जब पूछा गया कि चुनाव में सीएम का चेहरा कौन होगा. उन्होंने कहा कि सीएम धामी युवा चेहरा हैं, उनसे चुनाव में फायदा मिलेगा.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा शीघ्र ही एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) (national health mission) में रिक्त चल रहे स्टाफ नर्स, एएनएम, लैब टेक्नीशियन सहित अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ के 1865 पदों को भरा जाएगा. जिसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है.

स्वास्थ्य मंत्री EXCLUSIVE

साथ ही धन सिंह रावत ने बताया कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समितियों का गठन भी किया जाएगा. जिससे ग्राम स्तर पर योजनाएं तैयार कर आम आदमी तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाया जा सके.

ये भी पढ़ें: बुधवार को धामी कैबिनेट की दूसरी बैठक, भू-कानून पर हो सकती है चर्चा

धन सिंह रावत ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) से मुलाकात में उन्होंने प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कई विषयों पर चर्चा की. उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से सूबे को प्रतिमाह 20 लाख वैक्सीन की डोज (20 lakh vaccine doses per month) उपलब्ध कराने और एनएचएम के लिए ढाई सौ करोड़ से तीन सौ करोड़ की अतिरिक्त धनराशि देने की मांग की है.

वहीं, कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा प्रदेश में इस साल 31 दिसंबर तक सौ फीसदी कोविड वैक्सीनेशन (100% covid vaccination) का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने आश्वस्त किया है कि प्रदेश को जितनी भी वैक्सीन की जरूरत होगी, वह समय पर प्रदेश को मुहैया कराई जाएगी.

धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश सरकार इस प्रयास में भी है कि बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिले को देश का पहला शत प्रतिशत वैक्सीनेशन वाला जिला बनाया जाए. क्योंकि वर्तमान में इन दो पर्वतीय जनपदों का कोविड वैक्सीनेशन के मामले में प्रदर्शन अन्य जनपदों की तुलना में काफी संतोषजनक रहा है.

वहीं, 2022 विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक युवा चेहरा हैं. 2022 में उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ने पर पार्टी को इसका लाभ जरूर मिलेगा.

Last Updated : Jul 13, 2021, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.