देहरादून: राजधानी देहरादून में निजी अस्पतालों की ओपीडी बंद होने के कारण आम लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं. ETV BHARAT की खबर का संज्ञान लेते हुए अपर सचिव स्वास्थ्य ने निजी अस्पतालों से ओपीडी सेवाएं शुरू कर मरीजों को देखने की अपील की है.
उत्तराखंड में कोरोना वायरस को हराने में स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है. इस बीच स्वास्थ्य संबंधी दूसरी समस्याओं को लेकर लोग एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भटक रहे हैं. निजी अस्पतालों में ओपीडी ना चलने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में जनता के दुख-तकलीफों की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई और आमजन की आवाज सरकार तक पहुंचाई.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में मजदूर और व्यापारी कितने 'डाउन', ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट
ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने निजी अस्पतालों से ओपीडी सेवाएं शुरू कर मरीजों को देखने की अपील की है. इसके साथ निजी अस्पतालों से कोरोना वायरस को लेकर हो रही जंग में सरकार का साथ देने की भी अपील की. युगल किशोर पंत ने कहा कि सरकार कोरोना वायरस को लेकर गंभीरता से लड़ाई लड़ रही है. ऐसे हालात में सरकार निजी अस्पतालों से सहयोग की अपेक्षा करती है.