विकासनगर: आयुष्मान भव योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सईया में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से महिला, पुरुष और बच्चे पहुंचे. इसी बीच विशेषज्ञों द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. साथ ही 100 लोगों ने आभा आईडी कार्ड और 40 लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनवाए.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 13 सितंबर को किया था शुभांरभ: केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान भव योजना का शुभारंभ राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने 13 सितंबर को गुजरात में किया था. जिसके तहत दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचने के लिए स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन 2 अक्टूबर तक चलेगा. इन स्वास्थ्य शिविरों में ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड से वंचित लोगों के आयुष्मान कार्ड के साथ-साथ आभा आईडी कार्ड भी बनाए जा रहे हैं.
ग्रामीणों ने नई टेक्नोलॉजी की उठाई मांग: ग्रामीण सुरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया में सरकार द्वारा आयुष्मान भव स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया है. इसी बीच कैंप में नई टेक्नोलॉजी की कमी देखने को मिली है. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि शिविरों में अल्ट्रासाउंड जांच की भी सुविधा कराए. जिससे मरीजों को लाभ मिल सके.
ये भी पढ़ें: गरीबों की मदद के लिए आगे आया ऋषिकेश रोटरी क्लब, स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर बांटी मुफ्त दवाएं
100 लोगों की बनी आयुष्मान आभा आईडी: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर विक्रम सिंह तोमर ने बताया कि आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है. विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा सेवाएं दी जा रही हैं. सीएचसी सहिया 409 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया. 65 लोगों के आयुष्मान कार्ड और 113 लोगों के आभा आईडी कार्ड बनाए गए हैं. वहीं, सीएचसी चकराता में 644 लोगों की जांच की गई, जबकि 56 लोगों ने आयुष्मान कार्ड और 1274 लोगों ने आभा आईडी कार्ड बनवाए हैं.
ये भी पढ़ें: लक्सर में 'एक साल बेमिसाल' कार्यक्रम में लगेगा स्वास्थ्य शिविर, तैयारियों में जुटा प्रशासन