ऋषिकेश: हरियाणा के बिलासपुर से ऋषिकेश आए छह यात्री लक्ष्मण झूला क्षेत्र में गंगा में नहाते हुए पानी की तेज धारा में बह गए. जल पुलिस और स्थानीय पुलिस की मदद से पांच युवकों को बचाया गया है. वहीं, एक युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई है. मृतक की पहचान कपिल (21) के रूप में हुई. पुलिस और एसडीएफ की टीम शव को निकालने के लिए अभियान में जुटी हुई है.
पढ़ें- विपक्ष के विरोध के बीच राष्ट्रपति कोविंद ने किए कृषि बिलों पर हस्ताक्षर
जबकि, एक कपिल नाम का यात्री गंगा के तेज बहाव में बह गया. कपिल हरियाणा के खड़खड़ी थाना बिलासपुर का रहने वाला है. पुलिस और जल पुलिस शव को खोजने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, मृतक के डूबने की सूचना परिजनों को दे दी गई है.
पढ़ें- विपक्ष के विरोध के बीच राष्ट्रपति कोविंद ने किए कृषि बिलों पर हस्ताक्षर
लक्ष्मण झूला थानाध्यक्ष ने बताया गया कि मृतक की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ के गोताखोरों को बुलाने के लिए संपर्क किया गया है.