ETV Bharat / state

चमोली हादसा: 11 करोड़ की मदद करेगी हरियाणा सरकार, सीएम मनोहर लाल ने किया एलान - मनोहर लाल 11 करोड़ मदद उत्तराखंड

उत्तराखंड सरकार की मदद के लिए हरियाणा सरकार आगे आई है. सीएम मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 11 करोड़ रुपये की राशि देने का ऐलान किया है.

uttarakhand
11 करोड़ की मदद करेगी हरियाणा सरकार
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 12:41 PM IST

चंडीगढ़/देहरादून: उत्तराखंड के चमोली में रविवार को हुए हादसे को लेकर सारा देश दुखी है. सुरंग में फंसे लोगों को निकालने का काम अब तक जारी है. ऐसे में चमोली आपदा पीड़ितों के लिए दुआओं और मदद का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं.

सीएम मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 11 करोड़ रुपये की राशि देने का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने ये भी आश्वासन दिया है कि हरियाणा की ओर से उत्तराखंड सरकार की हर संभव मदद की जाएगी.

उत्तराखंड को 11 करोड़ की मदद

सीएम मनोहर लाल की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. सीएम ने लिखा कि देवभूमि उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा ने बहुत सी अनमोल जिंदगियों पर प्रभाव डाला है. इस प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न हुई परिस्थितियों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 11 करोड़ की राशि दी जाएगी.

ये भी पढ़िए: इस गांव में बीजेपी नेताओं का आना मना है. जानिए क्या है वजह?

लगातार जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मची है. तपोवन में स्थित एनटीपीसी के पावर प्रोजेक्ट में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. इस प्रोजेक्ट के दूसरे सुरंग में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.

ITBP, NDRF, SDRF और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त टीम इस सुरंग में 100 मीटर अंदर तक पहुंच चुकी है. NTPC प्रोजेक्ट से आई तस्वीरों से साफ है कि यहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना काफी मुश्किल है. पूरी सुरंग मलबे से भरी हुई है.

चंडीगढ़/देहरादून: उत्तराखंड के चमोली में रविवार को हुए हादसे को लेकर सारा देश दुखी है. सुरंग में फंसे लोगों को निकालने का काम अब तक जारी है. ऐसे में चमोली आपदा पीड़ितों के लिए दुआओं और मदद का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं.

सीएम मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 11 करोड़ रुपये की राशि देने का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने ये भी आश्वासन दिया है कि हरियाणा की ओर से उत्तराखंड सरकार की हर संभव मदद की जाएगी.

उत्तराखंड को 11 करोड़ की मदद

सीएम मनोहर लाल की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. सीएम ने लिखा कि देवभूमि उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा ने बहुत सी अनमोल जिंदगियों पर प्रभाव डाला है. इस प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न हुई परिस्थितियों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 11 करोड़ की राशि दी जाएगी.

ये भी पढ़िए: इस गांव में बीजेपी नेताओं का आना मना है. जानिए क्या है वजह?

लगातार जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मची है. तपोवन में स्थित एनटीपीसी के पावर प्रोजेक्ट में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. इस प्रोजेक्ट के दूसरे सुरंग में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.

ITBP, NDRF, SDRF और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त टीम इस सुरंग में 100 मीटर अंदर तक पहुंच चुकी है. NTPC प्रोजेक्ट से आई तस्वीरों से साफ है कि यहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना काफी मुश्किल है. पूरी सुरंग मलबे से भरी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.