देहरादून: लॉकडाउन 3.0 के बीच अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड के लोगों को सरकार के निर्देश पर वापस लाया जा रहा है. वहीं, लॉकडाउन में फंसे लोगों तक मदद भी पहुंचायी गयी है. जयपुर में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों की लोगों की तरफ से हर संभव मदद की जा रही है. इसके लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी जयपुर के लोगों का आभार जताया है.
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने वीडियो संदेश के जरिए उत्तराखंडी प्रवासियों की मदद करने के लिये जयपुर के लोगों का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि वे जयपुर के लोगों का धन्यवाद अदा करना चाहते हैं, जो इस संकट की घड़ी में अपने भाई-बहनों की मदद के लिये उनके साथ खड़े हैं.
पढ़ें: Nurses Day 2020: कोरोना महामारी में अपनी जान हथेली पर रखकर इस तरह सेवाएं दे रही नर्सें
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि वे जयपुर में गढ़वाल सभा के लोगों और सभी सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं का धन्यवाद अदा करते हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के कुछ लोग अपने गांव निकलने के लिए जयपुर पहुंच गए थे. उन लोगों के भोजन आदि की व्यवस्था जयपुर के लोगों ने की है. लोगों की तरफ से की जा रही मदद की सराहना होना जरूरी है.
हरीश रावत ने कहा कि जयपुर से उत्तराखंडी प्रवासियों को लाने के लिये लोगों की तरफ से वाहनों की व्यवस्था भी की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस विषय में उत्तराखंड और राजस्थान सरकार से बात भी हो चुकी है. राजस्थान सरकार जयपुर में फंसे लोगों को लाने के लिए परमिशन देने को तैयार है. साथ ही अन्य तरीकों से भी हरसंभव मदद पहुंचायी जाएगी.