देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत तमाम मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार पर लगातार हमलावर हैं. वहीं हरीश रावत ने गन्ना खरीद मूल्य घोषित न किए जाने पर 29 अक्टूबर, 2021 को अपने देहरादून स्थित आवास पर मौन उपवास रखने का ऐलान किया है. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी साझा की है.
गौर हो कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट कर लिखा है कि किसान भाइयों मैं सारी व्यस्तता में भी आपकी व्यथा को नहीं भूला हूंं. अभी भी सरकार ने गन्ने का खरीद मूल्य घोषित नहीं किया है और दूसरी तरफ आपके सम्मुख DAP की उपलब्धता व मूल्य का संकट है. सरकार ने मनमाने तरीके से डीएपी और एमपीके के मूल्य बढ़ा दिये हैं.
पढ़ें-देहरादून: कोर्ट में जबरन घुसा 12वीं का छात्र, हांफते हुए बोला- मैंने की है हत्या, करूंगा सरेंडर
उन्होंने आगे लिखा है कि मूल्य एक तरफ, दूसरी तरफ उपलब्ध न होना, यह बहुत चिंता की बात है. मैं इन दोनों बिंदुओं पर 29 अक्टूबर यानी कल अपने देहरादून स्थित आवास पर सुबह 9 बजे से 10 बजे तक "मौन उपवास" रखूंगा.
बता दें कि बीते दिनों विपणन प्रबंधक इफको ने एनपीके खाद का दाम तय कर दिया है. घोषित दाम एक अक्टूबर से ही प्रभावी रहेंगे.
पढ़ें-सहकारी समितियों में कंप्यूटराइजेशन अभियान में करोड़ों के घोटाले आरोप, UPP ने की जांच की मांग