देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और बीजेपी ने कमर कस ली है. चुनावी रण से पहले सीएम गांव-गांव जाकर विकास कार्यों की चर्चा के साथ ही मंत्रियों के कामकाज की भी समीक्षा करेंगे. इस पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने सवाल उठाए हैं.
हरदा ने गांव में विकास कार्यों की चर्चा और मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा को लेकर त्रिवेंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार गांव-गांव जाकर विकास कार्यों की सुध लेने की बात कर रही है. यदि सरकार अच्छा कदम उठाएगी तो हम भी उसका समर्थन करेंगे. राज्य सरकार समीक्षा करने की बात कर रही है. जब सरकार का ही काम काज नहीं दिख रहा है तो समीक्षा किस बात की जा रही है.
ये भी पढ़ें: देहरादून: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नरेश जैन के सीए फर्म पर IT की छापेमारी
हरीश रावत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम त्रिवेंद्र रावत को पहले अपनी सरकार के कामकाज की समीक्षा करनी चाहिए उसके बाद मंत्रियों के कार्यों की समीक्षा होनी चाहिए, क्योंकि बीते साढ़े तीन सालों में सरकार ने कोई काम नहीं किया है.
बता दें कि मुख्यमंत्री ने गांव-गांव जाकर विकास कार्यों की चर्चा करने के साथ ही मंत्रियों के कामकाज की भी समीक्षा करने की बात कही है. 29 अक्टूबर से 18 नवंबर तक समीक्षा की जाएगी. इस समीक्षा के जरिए मंत्रियों की परफॉर्मेंस को जांचा परखा जाएगा और देखा जाएगा कि किस मंत्री के विभाग में कितना काम हुआ है.