देहरादूनः फीस वृद्धि को लेकर आयुष छात्रों का आंदोलन बीते कई दिनों से जारी है. छात्रों के साथ अभिभावक भी आंदोलन पर डटे हुए हैं. हालांकि, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के आह्वान पर छात्र कॉलेज जा रहे हैं, लेकिन कई कॉलेज अभी भी मुख्यमंत्री और हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं. जिस पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने आयुष छात्रों के समर्थन में केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. हरदा का कहना है कि छात्रों का उत्पीड़न खुद बीजेपी के संरक्षित मंत्रीगण कर रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि एक ओर सरकार और मुख्यंत्री कहते हैं कि कोर्ट के आदेशों का पालन होगा और शुल्क वृद्धि नहीं की जाएगी. जबकि, दूसरी ओर जिन लोगों के आयुर्वेदिक कॉलेज हैं, वे सभी बीजेपी के ही लोग हैं. उनमें मंत्रिमंडल के सहयोगी साथी भी हैं और केंद्रीय मंत्री मंडल के नेतागण भी शामिल हैं. इसलिए वो इन आदेशों को नहीं मान रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः चारधाम श्राइन बोर्ड को कैबिनेट में मिली मंजूरी, मुख्यमंत्री होंगे बोर्ड के अध्यक्ष
उन्होंने कहा कि इसमें बीजेपी के लोगों के संरक्षक बाबा, महा बाबा भी सम्मिलित हैं. आयुष के छात्रों के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, उससे लगता है कि सरकार अपना मजाक उड़ाने में भी लगी हुई है और हाईकोर्ट का भी मखौल उड़ाने पर तुली हुई है. बता दें कि हरीश रावत इससे पहले भी छात्रों के समर्थन में धरना दे चुके हैं.