देहरादून: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने भी इस्तीफा दे दिया है. हालांकि अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार होने की पुष्टि नहीं हुई है. अपने इस्तीफे की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को दी.
उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि असम में पार्टी द्वारा अपेक्षित स्तर का प्रदर्शन न कर पाने के लिए प्रभारी के रूप में मैं उत्तरदायी हूं, मैंने अपनी कमी को स्वीकारते हुए अपने महामंत्री के पद से पूर्व में ही त्यागपत्र दे दिया है.
-
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार एवं संगठनात्मक कमजोरी के लिए हम पदाधिकारीगण उत्तरदायी है।
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) July 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
असम में पार्टी द्वारा अपेक्षित स्तर का प्रदर्शन न कर पाने के लिए प्रभारी के रूप में मैं उत्तरदायी हूँ। मैंने अपनी कमी को स्वीकारते हुए अपने महामंत्री के पद से पूर्व..@INCAssam pic.twitter.com/SxjZRERVAj
">लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार एवं संगठनात्मक कमजोरी के लिए हम पदाधिकारीगण उत्तरदायी है।
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) July 3, 2019
असम में पार्टी द्वारा अपेक्षित स्तर का प्रदर्शन न कर पाने के लिए प्रभारी के रूप में मैं उत्तरदायी हूँ। मैंने अपनी कमी को स्वीकारते हुए अपने महामंत्री के पद से पूर्व..@INCAssam pic.twitter.com/SxjZRERVAjलोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार एवं संगठनात्मक कमजोरी के लिए हम पदाधिकारीगण उत्तरदायी है।
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) July 3, 2019
असम में पार्टी द्वारा अपेक्षित स्तर का प्रदर्शन न कर पाने के लिए प्रभारी के रूप में मैं उत्तरदायी हूँ। मैंने अपनी कमी को स्वीकारते हुए अपने महामंत्री के पद से पूर्व..@INCAssam pic.twitter.com/SxjZRERVAj
वहीं ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत के दौरान हरीश रावत ने कहा कि एक महीने पहले ही उन्होंने इस्तीफा पार्टी हाईकमान को भेज दिया था. इस क्रम में बुधवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनावों में करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस्तीफा दिया है.