ETV Bharat / state

फिर सामने आया हरीश रावत का दर्द, भाजपा के बहाने अपनों को बनाया निशाना

कांग्रेस पार्टी को पूर्व सीएम हरीश रावत को सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट करने से अंदरूनी कलह उभरकर सामने आने का डर है. ऐसे में उत्तराखंड में चुनाव से पहले हरीश रावत का दर्द एक बार फिर बाहर आया है.

Former CM Harish Rawat
पूर्व सीएम हरीश रावत
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 7:13 AM IST

Updated : Dec 20, 2021, 7:50 AM IST

देहरादून: प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, कांग्रेस में चुनाव से पहले सीएम फेस को लेकर सियासत होती रहती है. कांग्रेस उत्तराखंड में बिना सीएम फेस के उतरने के पीछे पार्टी की सोची समझी रणनीति है. पार्टी को पूर्व सीएम हरीश रावत को सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट करने से अंदरूनी कलह उभरकर सामने आने का डर है. ऐसे में उत्तराखंड में चुनाव से पहले हरीश रावत का दर्द एक बार फिर बाहर आया है. इस बार उनका दर्द राज्य में चुनाव को लेकर हुए एक सर्वे के परिणामों के चलते जाहिर हुआ है.

दरअसल, हरीश रावत को मुख्यमंत्री के रूप में सबसे बेहतर चेहरा सर्वे में बताया गया. जिसके बाद हरीश रावत ने भाजपा के बहाने अपनी ही पार्टी के नेताओं को निशाने पर लेने में गुरेज नहीं किया.उत्तराखंड कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर हमेशा से ही असमंजस की स्थिति रही है, कई बार खुद हरीश रावत खुद को चेहरा बनाए जाने की पैरवी करते हुए भी दिखाई दिए, लेकिन पार्टी हाईकमान को हरीश रावत चेहरे के रूप में पसंद नहीं आ रहे. बस यही बात हरीश रावत का दर्द बनी हुई है, इस बार उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर अपने इस दर्द को एक सर्वे के कारण जाहिर किया है.

पढ़ें-...तो दिखावटी है 'युवा मुख्यमंत्री, युवा सरकार' का नारा, मोदी पर ही है दारोमदार

दरअसल, इस सर्वे में हरीश रावत को प्रदेश में सबसे पसंदीदा चेहरा बताया गया है. हरीश रावत ने खुद को मिले इस तमगे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में सबसे पसंदीदा चेहरा मानना लोगों की कृपा है और यह तब है जब पार्टी का इसमें कोई योगदान या शक्ति नहीं है. हरीश रावत ने लिखा कि उनकी पार्टी में नेतृत्व को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

उन्होंने लिखा कि सत्ता की शक्ति उन्हें बदनाम करने की कोशिश में लगी हुई है और अपने और पराए दोनों ही उन्हें चुनाव से बेदखल करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने अपने बेटे और बेटी का भी जिक्र किया और उनके प्रति अपनी जिम्मेदारी को कहते हुए मुख्यमंत्री रहते उनके लिए राजनीतिक रूप से कोई निर्णय नहीं लेने पर दुख भी जताया है.

देहरादून: प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, कांग्रेस में चुनाव से पहले सीएम फेस को लेकर सियासत होती रहती है. कांग्रेस उत्तराखंड में बिना सीएम फेस के उतरने के पीछे पार्टी की सोची समझी रणनीति है. पार्टी को पूर्व सीएम हरीश रावत को सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट करने से अंदरूनी कलह उभरकर सामने आने का डर है. ऐसे में उत्तराखंड में चुनाव से पहले हरीश रावत का दर्द एक बार फिर बाहर आया है. इस बार उनका दर्द राज्य में चुनाव को लेकर हुए एक सर्वे के परिणामों के चलते जाहिर हुआ है.

दरअसल, हरीश रावत को मुख्यमंत्री के रूप में सबसे बेहतर चेहरा सर्वे में बताया गया. जिसके बाद हरीश रावत ने भाजपा के बहाने अपनी ही पार्टी के नेताओं को निशाने पर लेने में गुरेज नहीं किया.उत्तराखंड कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर हमेशा से ही असमंजस की स्थिति रही है, कई बार खुद हरीश रावत खुद को चेहरा बनाए जाने की पैरवी करते हुए भी दिखाई दिए, लेकिन पार्टी हाईकमान को हरीश रावत चेहरे के रूप में पसंद नहीं आ रहे. बस यही बात हरीश रावत का दर्द बनी हुई है, इस बार उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर अपने इस दर्द को एक सर्वे के कारण जाहिर किया है.

पढ़ें-...तो दिखावटी है 'युवा मुख्यमंत्री, युवा सरकार' का नारा, मोदी पर ही है दारोमदार

दरअसल, इस सर्वे में हरीश रावत को प्रदेश में सबसे पसंदीदा चेहरा बताया गया है. हरीश रावत ने खुद को मिले इस तमगे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में सबसे पसंदीदा चेहरा मानना लोगों की कृपा है और यह तब है जब पार्टी का इसमें कोई योगदान या शक्ति नहीं है. हरीश रावत ने लिखा कि उनकी पार्टी में नेतृत्व को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

उन्होंने लिखा कि सत्ता की शक्ति उन्हें बदनाम करने की कोशिश में लगी हुई है और अपने और पराए दोनों ही उन्हें चुनाव से बेदखल करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने अपने बेटे और बेटी का भी जिक्र किया और उनके प्रति अपनी जिम्मेदारी को कहते हुए मुख्यमंत्री रहते उनके लिए राजनीतिक रूप से कोई निर्णय नहीं लेने पर दुख भी जताया है.

Last Updated : Dec 20, 2021, 7:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.