देहरादूनः मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम खेले गए अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी क्रिकेट वनडे वर्ल्डकप के 39वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान की टीम को 3 विकेट से हराया. मैच के हीरो रहे ऑस्ट्रेलिया से धमाकेदार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने मैच विनिंग पारी खेलते हुए दोहरा शतक लगाया. मैक्सवेल की डबल सेंचुरी के बाद क्रिकेट जगत के तमाम खिलाड़ी मैक्सवेल के कायल हो गए हैं. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी मैक्सवेल की तारीफों में कसीदे गढ़े हैं. उन्होंने कहा कि, 'अकेला चना भी भाड़ फोड़ सकता है'.
-
यदि कोई कहेगा कि "अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता" तो लोग कहेंगे बुलाएं मैक्सवेल को, हां ग्लेन मैक्सवेल, ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट ऑलराउंडर! कल रात असंभव परिस्थितियों को भी संभव होते हमने देखा। अकेला चना भाड़ फोड़ सकता है इस कथानक को बनते भी देखा। 1/2 pic.twitter.com/T2MWmX56vh
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">यदि कोई कहेगा कि "अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता" तो लोग कहेंगे बुलाएं मैक्सवेल को, हां ग्लेन मैक्सवेल, ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट ऑलराउंडर! कल रात असंभव परिस्थितियों को भी संभव होते हमने देखा। अकेला चना भाड़ फोड़ सकता है इस कथानक को बनते भी देखा। 1/2 pic.twitter.com/T2MWmX56vh
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) November 8, 2023यदि कोई कहेगा कि "अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता" तो लोग कहेंगे बुलाएं मैक्सवेल को, हां ग्लेन मैक्सवेल, ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट ऑलराउंडर! कल रात असंभव परिस्थितियों को भी संभव होते हमने देखा। अकेला चना भाड़ फोड़ सकता है इस कथानक को बनते भी देखा। 1/2 pic.twitter.com/T2MWmX56vh
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) November 8, 2023
अफगानिस्तान के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल के 201 रनों की तूफानी पारी ने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए. मैक्सवेल की इस रिकॉर्ड तोड़ पानी को उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी देखी. इन दिनों हरीश रावत घर पर रहकर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. उन्होंने भी इस पारी को बेहद करीब से देखा मैच समाप्त होने के बाद हरीश रावत ने मैक्सवेल की काफी तारीफ की.
-
अब भविष्य में कोई नहीं कहेगा कि अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता, क्योंकि लोगों ने एक चने को भाड़ ही नहीं, पहाड़ फोड़ते हुए देख लिया है।#GlennMaxwell #ICCCricketWorldCup #Australia
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अब भविष्य में कोई नहीं कहेगा कि अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता, क्योंकि लोगों ने एक चने को भाड़ ही नहीं, पहाड़ फोड़ते हुए देख लिया है।#GlennMaxwell #ICCCricketWorldCup #Australia
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) November 8, 2023अब भविष्य में कोई नहीं कहेगा कि अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता, क्योंकि लोगों ने एक चने को भाड़ ही नहीं, पहाड़ फोड़ते हुए देख लिया है।#GlennMaxwell #ICCCricketWorldCup #Australia
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) November 8, 2023
हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर लिखा, 'यदि कोई कहेगा कि "अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता" तो लोग कहेंगे बुलाएं मैक्सवेल को, हां ग्लेन मैक्सवेल, ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट ऑलराउंडर! कल रात असंभव परिस्थितियों को भी संभव होते हमने देखा. अकेला चना भाड़ फोड़ सकता है इस कथन को बनते भी देखा. अफगानिस्तान के ऊपर ऑस्ट्रेलिया की जीत महत्वपूर्ण नहीं. महत्वपूर्ण है जब सब कुछ समाप्त लग रहा था वहां से एक नई इबारत लिखी गई, असंभव को संभव बनाया गया. मैक्सवेल आपका अदम्य साहस और समर्पण करोड़ों लोगों के प्रेरणा के रूप में खड़ा रहेगा. अब भविष्य में कोई नहीं कहेगा कि अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता, क्योंकि लोगों ने एक चने को भाड़ ही नहीं, पहाड़ फोड़ते हुए देख लिया है'.
हरीश रावत का इशारा: हरीश रावत अपने सोशल मीडिया पर डाली गई हर पोस्ट में कुछ ना कुछ इशारा जरूर करते हैं. ये पोस्ट भी भले उन्होंने मैच और मैक्सवेल की पारी को लेकर की हो, लेकिन कहीं ना कहीं उन्होंने अंतिम लाइन में पहाड़ का जिक्र करके कई लोगों को संदेश देने का काम भी किया है. क्योंकि अक्सर उनको लेकर लोग कई बार यही कहते दिखाई देते है कि उत्तराखंड कांग्रेस में हरीश रावत के अलावा कोई और दिखता नहीं है.