देहरादून: कोरोना की रोकथाम को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और सीएम त्रिवेंद्र रावत के प्रयासों की तारीफ करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इस घड़ी में सभी उनके साथ खड़े हैं. ऐसे में यदि हरीश रावत की आवश्यकता होती है तो वह एक स्वयंसेवक के तौर पर अपने आप को प्रस्तुत करते हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी फिर राष्ट्र को संबोधित करने जा रहे हैं. ऐसे में इस राष्ट्रीय चुनौती के साथ सभी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. उत्तराखंड के सीएम की तारीफ करते हुए हरीश रावत ने त्रिवेंद्र रावत को साहस पूर्ण कदम उठाने के लिए बधाई दी. क्योंकि उन्होंने न केवल लॉकडाउन की घोषणा की, बल्कि उसे सख्ती से अमल भी करवाया.
हरीश रावत ने कहा कि कई उत्तराखंडवासी पहाड़ में अपने घर पहुंचना चाहते हैं, जो रास्ते में फंसे हुए हैं. मगर राज्य सरकार उसका भी समाधान निकालेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सभी सीएम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. हरीश रावत ने अपील करते हुए कहा कि यदि उनके आस-पास में कोई अभाव ग्रस्त व्यक्ति है, जिसे राशन से लेकर रुपयों की जरूरत है. लोग सरकार की प्रतीक्षा न करते हुए उस पड़ोसी की मदद जरूर करें. इसके लिए सब को एकजुट होना पड़ेगा.
ये भी पढ़े: खबर का असर: जरूरत मंदों तक पहुंचेगा खाना, CM ने जारी किए निर्देश
हरीश रावत ने कहा कि सीएम को यदि कोरोना की जंग लड़ने के लिए स्वयंसेवकों की आवश्यकता है तो हरीश रावत स्वयंसेवक के तौर पर अपने आप को प्रस्तुत करूंगा. उन्होंने मनोवैज्ञानिक शक्ति का भी उल्लेख करते हुए कहा कि शांतिकुंज के प्रणव पांड्या से उनकी बातचीत हुई थी, जिसमें उन्होंने लोगों को मनोवैज्ञानिक शक्ति की भी आवश्यकता का जिक्र किया. ऐसे वक्त में इस काम को कई संस्थाएं अपने हाथों में ले सकती है.