देहरादून: उत्तराखंड में चुनाव से पहले हरीश रावत सरकार के खिलाफ कुछ नए अभियान शुरू करने जा रहे हैं. हरीश रावत ने ढोल की पोल खोल नाम से सभाएं और कार्यक्रम करने की बात कही है. साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार को भ्रष्टाचार के मामले पर भी चुनौती दी है.
राहुल गांधी की देहरादून में जनसभा के बाद अब कांग्रेस अपने कई कार्यक्रमों को तेज करने में जुट गई है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने से जुड़ा कार्यक्रम चलाने की जानकारी दी है. हरीश रावत ने कहा भाजपा के ढोल की पोल खोल नाम से वे सभाएं और कार्यक्रम करेंगे. जिसमें वे भाजपा सरकार के निकम्मेपन को लेकर वे पोल खोलेंगे.
पढ़ें- पिथौरागढ़ पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह, DRDO गेस्ट हाउस में अधिकारियों संग कर रहे बैठक
हरीश रावत ने कहा दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत के गांव से भी एक अभियान चलाया जाएगा. जिसे वीर ग्राम प्रक्रिया का नाम दिया गया है. हरीश रावत ने कहा इस ग्राम परिक्रमा कार्यक्रम में सभी कांग्रेसी नेताओं को किसी ना किसी स्वतंत्र संग्राम सेनानी और शहीद के गांव की परिक्रमा करनी होगी. जिसमें शहीदों को सम्मानित किया जाएगा. उधर दूसरी तरफ हरीश रावत ने चुनौती देते हुए कहा कि यदि भाजपा में दम है तो वह उनके भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर जनता के सामने आए.