ETV Bharat / state

गुस्से में हरीश रावत!, बोले- मेरे सिर ही क्यों फोड़ा जा रहा 2022 की हार का ठीकरा? - कांग्रेस को हार का सामना

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की हार और गुटबाजी को लेकर लंबे समय से शांत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान ने आज फिर से संगठन में हलचल पैदा कर दी है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की हार का ठीकरा अपने सिर फोड़े जाने से पूर्व सीएम हरीश रावत खासे नाराज दिख रहे हैं. इसको लेकर अब उनके तल्ख तेवर सामने आए हैं.

Harish Rawat
Harish Rawat
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 4:35 PM IST

देहरादून: 2017 का उत्तराखंड विधानसभा चुनाव रहा हो या फिर 2022 दोनों ही बार कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. दोनों ही चुनाव में कई कांग्रेसियों ने हार का ठीकरा वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सिर पर फोड़ा है, जिससे हरीश रावत खासे नाराज हैं. उन्होंने एक बार फिर से इसी बात को लेकर अपना दर्द बयां किया है.

कांग्रेस में गुटबाजी तो कोई नहीं बात नहीं है. समस-समय पर यह मीडिया की सुर्खियों भी बनती रहती है, लेकिन उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के बाद भी कई नेताओं ने खुले तौर पर कांग्रेस की हार का जिम्मेदार हरीश रावत को बताया था. तभी से पार्टी में यही रार चल रही है. इसको लेकर हरीश रावत कई बार अपना दर्द बयां कर चुके हैं. ऐसे में एक बार फिर उन्होंने ट्वीट कर अपने मन के उदगार सामने रखे.
पढ़ें- ऋतु खंडूड़ी ने ली कोटद्वार नगर निगम की बैठक, मॉनसून को लेकर व्यवस्था बनाने के दिये निर्देश

हरीश रावत ने लिखा है कि 'मेरे कई अच्छे दोस्त यह सोचकर के चलते हैं कि हरीश रावत नहीं होता तो उन्हें दुनिया की न जाने क्या-क्या दौलत व पद मिल जाते. वह जब शादी-विवाह में भी जा रहे हैं तो लोगों के बीच में एक ही बात कह रहे हैं कि हरीश रावत ने पार्टी को हरवा दिया नहीं तो कांग्रेस की सरकार बन जाती. मैं आप सब लोगों से यह प्रार्थना करना चाहता हूं कि ऐसे लोगों से इतना तो जरूर पूछ लीजिए कि उन्होंने इस चुनाव में किस कांग्रेस उम्मीदवार को जिताया और उनके अपने गृह क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार की उनके विषय में क्या राय है? जिताने के लिए काम किया या हराने के लिए काम किया?'

हरीश रातव ने आगे लिखा 'मैं अल्मोड़ा से सांसद रहा, उधमसिंह नगर से सांसद का चुनाव लड़ा और हरिद्वार से सांसद रहा, तीनों संसदीय क्षेत्रों में कांग्रेस ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी है. जहां चुनाव हारे हैं, वहां तुलनात्मक रूप में अच्छी तरह टक्कर देकर के हारे हैं. राज्य भर में जिन कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ मेरा नाम जुड़ा हुआ है, उन्होंने भी चुनाव में अच्छी टक्कर दी है. क्या यही स्थिति सारे राज्य भर में है? फिर मुझ पर ही दोषारोपण क्यों? मैं पार्टी के किसी भी फोरम में इस पर बात करने के लिए तत्पर रहूंगा?.'

देहरादून: 2017 का उत्तराखंड विधानसभा चुनाव रहा हो या फिर 2022 दोनों ही बार कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. दोनों ही चुनाव में कई कांग्रेसियों ने हार का ठीकरा वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सिर पर फोड़ा है, जिससे हरीश रावत खासे नाराज हैं. उन्होंने एक बार फिर से इसी बात को लेकर अपना दर्द बयां किया है.

कांग्रेस में गुटबाजी तो कोई नहीं बात नहीं है. समस-समय पर यह मीडिया की सुर्खियों भी बनती रहती है, लेकिन उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के बाद भी कई नेताओं ने खुले तौर पर कांग्रेस की हार का जिम्मेदार हरीश रावत को बताया था. तभी से पार्टी में यही रार चल रही है. इसको लेकर हरीश रावत कई बार अपना दर्द बयां कर चुके हैं. ऐसे में एक बार फिर उन्होंने ट्वीट कर अपने मन के उदगार सामने रखे.
पढ़ें- ऋतु खंडूड़ी ने ली कोटद्वार नगर निगम की बैठक, मॉनसून को लेकर व्यवस्था बनाने के दिये निर्देश

हरीश रावत ने लिखा है कि 'मेरे कई अच्छे दोस्त यह सोचकर के चलते हैं कि हरीश रावत नहीं होता तो उन्हें दुनिया की न जाने क्या-क्या दौलत व पद मिल जाते. वह जब शादी-विवाह में भी जा रहे हैं तो लोगों के बीच में एक ही बात कह रहे हैं कि हरीश रावत ने पार्टी को हरवा दिया नहीं तो कांग्रेस की सरकार बन जाती. मैं आप सब लोगों से यह प्रार्थना करना चाहता हूं कि ऐसे लोगों से इतना तो जरूर पूछ लीजिए कि उन्होंने इस चुनाव में किस कांग्रेस उम्मीदवार को जिताया और उनके अपने गृह क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार की उनके विषय में क्या राय है? जिताने के लिए काम किया या हराने के लिए काम किया?'

हरीश रातव ने आगे लिखा 'मैं अल्मोड़ा से सांसद रहा, उधमसिंह नगर से सांसद का चुनाव लड़ा और हरिद्वार से सांसद रहा, तीनों संसदीय क्षेत्रों में कांग्रेस ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी है. जहां चुनाव हारे हैं, वहां तुलनात्मक रूप में अच्छी तरह टक्कर देकर के हारे हैं. राज्य भर में जिन कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ मेरा नाम जुड़ा हुआ है, उन्होंने भी चुनाव में अच्छी टक्कर दी है. क्या यही स्थिति सारे राज्य भर में है? फिर मुझ पर ही दोषारोपण क्यों? मैं पार्टी के किसी भी फोरम में इस पर बात करने के लिए तत्पर रहूंगा?.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.