देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से चल रहे सियासी संकट का अंतत: खत्म हो ही गया. तीरथ के इस्तीफे के बाद प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुने गए. वहीं, धामी के सीएम बनने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने उन्हें बधाई दी है, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि इस सारे सियासी घटनाक्रम को लेकर मैं कल चीर-फाड़ करूंगा.
गौरतलब है कि पूर्ण बहुमत के बावजूद बीजेपी ने उत्तराखंड में अब तक तीसरी बार नेतृत्व परिवर्तन कर चुकी है, जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस बीजेपी पर लगातार हमलावर है. इस क्रम में हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में जहां पुष्कर सिंह धामी को सीएम चुने जाने पर बधाई दी. वहीं, लगे हाथ बीजेपी को चेतावनी भी दे डाली.
ये भी पढ़ें: CM बनने के बाद पहली बार ETV Bharat पर पुष्कर धामी, बोले- जनता का भरोसा जीतना मकसद
हरदा ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि भाजपा के मुख्यमंत्री चयन का सीन नाटकीय तरीके से समाप्त हुआ. कुछ लोगों के लिए अंगूर हमेशा-हमेशा के लिए खट्टे हो गये हैं. खुशी है कि किसान का बेटा पुष्कर सिंह धामी जी राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं, उनको बहुत-बहुत बधाई. आज शुभकामना देने का दिन है, लेकिन कल मैं इस सारे घटनाक्रम की राजनीतिक चीर-फाड़ करूंगा. मगर आज केवल पुष्कर धामी जी को बधाई देता हूं, उनके जीवन में यह बड़ा क्षण है.