ETV Bharat / state

शाही शादी: सीएम त्रिवेंद्र के सुर से हरदा ने मिलाया सुर, गुप्ता बंधुओं को लेकर कही ये बात - गुप्ता बंधु

हरीश रावत की मानें तो अरबपति गुप्ता बंधु दुनिया में कहीं भी इस कार्यक्रम को कर सकते थे, लेकिन उन्होंने उत्तराखंड का ही चयन किया, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं.  हालांकि हरीश रावत ने कहा कि वह औली में शादी का कार्यक्रम करने के लिए तो सीएम त्रिवेंद्र के साथ नहीं है, लेकिन वह उत्तराखंड में मैरिज डेस्टिनेशन का कांसेप्ट लाने को लेकर उनका स्वागत करते हैं.

हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 7:56 PM IST

Updated : Jun 22, 2019, 8:49 PM IST

देहरादून: औली में गुप्ता बंधुओं के बेटों की शाही शादी को लेकर भले ही तमाम सवाल उठाए जा रहे हों, लेकिन इस मामले में पूर्व सीएम हरीश रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का समर्थन किया है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह जहां पहले उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर तैयार करने की इच्छा जता चुके हैं. वही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी उनके इस कदम का स्वागत कर रहे हैं.

पढ़ें- रॉयल शादी में पहुंचे सीएम, रुद्राक्ष का पौधा भेंटकर दिया सुखमय दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद

उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने की सोच को अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का समर्थन मिल रहा है. यही नहीं गुप्ता बंधुओं के खिलाफ चल रहे माहौल के उल्ट सीएम त्रिवेंद्र सिंह और हरीश रावत एकमत दिखाई दे रहे हैं.

उत्तराखंड में अरबपति गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी का कार्यक्रम इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. गुप्ता बंधुओं के पुराने इतिहास को देखते हुए भी कई लोग उनके उत्तराखंड में आकर इस कार्यक्रम को करने के खिलाफ हैं. लेकिन इस सबसे इतर उत्तराखंड के दोनों दिग्गज हरीश रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत अरबपति गुप्ता बंधुओं को लेकर एकमत हैं.

हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत औली में गुप्ता बंधुओं को शादी के कार्यक्रम की इजाजत देने के बाद अब उनके पक्ष में खुलकर सामने आ गए हैं तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने भी गुप्ता बंधुओं के उत्तराखंड आने पर उनको शाबाशी दी है.

पढ़ें- रॉयल वेडिंग: बाबा रामदेव ने मेहमानों के साथ ही दूल्हा-दुल्हन को कराया योग, कहा- इस शादी से बदलेगी उत्तराखंड की छवि

हरीश रावत की मानें तो अरबपति गुप्ता बंधु दुनिया में कहीं भी इस कार्यक्रम को कर सकते थे, लेकिन उन्होंने उत्तराखंड का ही चयन किया, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं. हालांकि हरीश रावत ने कहा कि वह औली में शादी का कार्यक्रम करने के लिए तो सीएम त्रिवेंद्र के साथ नहीं है, लेकिन वह उत्तराखंड में मैरिज डेस्टिनेशन का कांसेप्ट लाने को लेकर उनका स्वागत करते हैं.

अपने बयानों से खुद उलझ रहे हरदा
हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार का समर्थन करते हुए उन्हें वेडिंग डेस्टिनेशन की सोच पर बधाई तो दी है लेकिन औली में कार्यक्रम को लेकर सवाल खड़े किए हैं. हरीश रावत इन सवालों को खड़ा करने के साथ तर्क में कहते हैं कि औली का पहले ही कई ज्यादा प्रचार-प्रसार हो चुका है. ऐसे में टिहरी झील और दूसरे पर्यटक स्थलों पर शादी के कार्यक्रम को लेकर काम होना चाहिए था, लेकिन सवाल यह है कि जब राज्य के दूसरे पर्यटक स्थलों पर पर्यावरण की चिंता किए बिना हरीश रावत शादी समारोह को संपन्न कराने का सुझाव दे रहे हैं तो औली के मामले में क्यों वह सरकार के खिलाफ दिखाई दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर गुप्ता बंधुओं के खिलाफ़ बन रहा है माहौल

उत्तराखंड में 200 करोड़ की शादी की खबरें आम होने के बाद हर कोई गुप्ता बंधुओं की शादी की चर्चा कर रहा है. अधिकतर लोग ऐसे हैं जो उत्तराखंड में शादी के खिलाफ सोशल मीडिया पर युद्ध छेड़े हुए हैं. खासकर कांग्रेस के कई नेताओं ने सरकार के खिलाफ इस मामले पर जंग छेड़ रखी है. लेकिन कांग्रेसी जिस वेडिंग डेस्टिनेशन के कार्यक्रम पर सवाल उठा रहे हैं उसको हरीश रावत का समर्थन मिलने के बाद उनकी यह लड़ाई धराशाई होती दिखाई दे रही है.

पढ़ें- रॉयल वेडिंग: कल भगवान बदरीनाथ का आशीर्वाद लेने धाम जाएगा गुप्ता परिवार, फूलों से सजाया गया मंदिर

उत्तराखंड में 200 करोड़ की शादी को संपन्न कराए जाने के लिए त्रिवेंद्र सरकार को लोगों का विरोध भी झेलना पड़ रहा है, लेकिन हमें यह सोचना होगा कि उत्तराखंड में ऐसे समारोह ही राज्य के पर्यटन को प्रचारित प्रसारित करने में अहम योगदान निभाएंगे. जहां तक पर्यावरण को दूषित करने की बात है तो उसके लिए पर्यावरण विभाग मौजूद है. उम्मीद करनी चाहिए कि पर्यावरण विभाग शादी समारोह के दौरान पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर तय मानकों को बनाये रखने का प्रयास करेगा.

देहरादून: औली में गुप्ता बंधुओं के बेटों की शाही शादी को लेकर भले ही तमाम सवाल उठाए जा रहे हों, लेकिन इस मामले में पूर्व सीएम हरीश रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का समर्थन किया है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह जहां पहले उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर तैयार करने की इच्छा जता चुके हैं. वही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी उनके इस कदम का स्वागत कर रहे हैं.

पढ़ें- रॉयल शादी में पहुंचे सीएम, रुद्राक्ष का पौधा भेंटकर दिया सुखमय दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद

उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने की सोच को अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का समर्थन मिल रहा है. यही नहीं गुप्ता बंधुओं के खिलाफ चल रहे माहौल के उल्ट सीएम त्रिवेंद्र सिंह और हरीश रावत एकमत दिखाई दे रहे हैं.

उत्तराखंड में अरबपति गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी का कार्यक्रम इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. गुप्ता बंधुओं के पुराने इतिहास को देखते हुए भी कई लोग उनके उत्तराखंड में आकर इस कार्यक्रम को करने के खिलाफ हैं. लेकिन इस सबसे इतर उत्तराखंड के दोनों दिग्गज हरीश रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत अरबपति गुप्ता बंधुओं को लेकर एकमत हैं.

हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत औली में गुप्ता बंधुओं को शादी के कार्यक्रम की इजाजत देने के बाद अब उनके पक्ष में खुलकर सामने आ गए हैं तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने भी गुप्ता बंधुओं के उत्तराखंड आने पर उनको शाबाशी दी है.

पढ़ें- रॉयल वेडिंग: बाबा रामदेव ने मेहमानों के साथ ही दूल्हा-दुल्हन को कराया योग, कहा- इस शादी से बदलेगी उत्तराखंड की छवि

हरीश रावत की मानें तो अरबपति गुप्ता बंधु दुनिया में कहीं भी इस कार्यक्रम को कर सकते थे, लेकिन उन्होंने उत्तराखंड का ही चयन किया, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं. हालांकि हरीश रावत ने कहा कि वह औली में शादी का कार्यक्रम करने के लिए तो सीएम त्रिवेंद्र के साथ नहीं है, लेकिन वह उत्तराखंड में मैरिज डेस्टिनेशन का कांसेप्ट लाने को लेकर उनका स्वागत करते हैं.

अपने बयानों से खुद उलझ रहे हरदा
हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार का समर्थन करते हुए उन्हें वेडिंग डेस्टिनेशन की सोच पर बधाई तो दी है लेकिन औली में कार्यक्रम को लेकर सवाल खड़े किए हैं. हरीश रावत इन सवालों को खड़ा करने के साथ तर्क में कहते हैं कि औली का पहले ही कई ज्यादा प्रचार-प्रसार हो चुका है. ऐसे में टिहरी झील और दूसरे पर्यटक स्थलों पर शादी के कार्यक्रम को लेकर काम होना चाहिए था, लेकिन सवाल यह है कि जब राज्य के दूसरे पर्यटक स्थलों पर पर्यावरण की चिंता किए बिना हरीश रावत शादी समारोह को संपन्न कराने का सुझाव दे रहे हैं तो औली के मामले में क्यों वह सरकार के खिलाफ दिखाई दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर गुप्ता बंधुओं के खिलाफ़ बन रहा है माहौल

उत्तराखंड में 200 करोड़ की शादी की खबरें आम होने के बाद हर कोई गुप्ता बंधुओं की शादी की चर्चा कर रहा है. अधिकतर लोग ऐसे हैं जो उत्तराखंड में शादी के खिलाफ सोशल मीडिया पर युद्ध छेड़े हुए हैं. खासकर कांग्रेस के कई नेताओं ने सरकार के खिलाफ इस मामले पर जंग छेड़ रखी है. लेकिन कांग्रेसी जिस वेडिंग डेस्टिनेशन के कार्यक्रम पर सवाल उठा रहे हैं उसको हरीश रावत का समर्थन मिलने के बाद उनकी यह लड़ाई धराशाई होती दिखाई दे रही है.

पढ़ें- रॉयल वेडिंग: कल भगवान बदरीनाथ का आशीर्वाद लेने धाम जाएगा गुप्ता परिवार, फूलों से सजाया गया मंदिर

उत्तराखंड में 200 करोड़ की शादी को संपन्न कराए जाने के लिए त्रिवेंद्र सरकार को लोगों का विरोध भी झेलना पड़ रहा है, लेकिन हमें यह सोचना होगा कि उत्तराखंड में ऐसे समारोह ही राज्य के पर्यटन को प्रचारित प्रसारित करने में अहम योगदान निभाएंगे. जहां तक पर्यावरण को दूषित करने की बात है तो उसके लिए पर्यावरण विभाग मौजूद है. उम्मीद करनी चाहिए कि पर्यावरण विभाग शादी समारोह के दौरान पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर तय मानकों को बनाये रखने का प्रयास करेगा.

Intro:summary- गुप्ता बंधुओं को लेकर भले ही तमाम सवाल उठाए जा रहे हो लेकिन इस मामले पर हरीश रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का समर्थन किया है..दरअसल सीएम त्रिवेंद्र सिंह जहां वेडिंग डेस्टिनेशन तैयार करने की इच्छा जता चुके हैं वही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी उनके इस कदम का स्वागत कर रहे हैं....


उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने की सोच को अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का समर्थन हासिल हो गया है...यही नही गुप्ता बंधुओं के खिलाफ चल रहे माहौल के उलट सीएम त्रिवेंद्र सिंह और हरीश रावत एकमत दिखाई दे रहे हैं। देखिए यह रिपोर्ट


Body:उत्तराखंड में अरबपति गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी का कार्यक्रम इन दिनों राज्य वासियों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है... गुप्ता बंधुओं के पुराने इतिहास को देखते हुए भी कई लोग उनके उत्तराखंड में आकर इस कार्यक्रम को करने के खिलाफ दिखाई दे रहे हैं... लेकिन इस सबसे इतर उत्तराखंड के दोनों दिग्गज रावतों का अरबपति गुप्ता बंधुओं को लेकर एकमत है... सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत जहां पहले ही औली में गुप्ता बंधुओं को शादी के कार्यक्रम की इजाजत देने के बाद उनके पक्ष में खुलकर सामने आए हैं... तो पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने भी गुप्ता बंधुओं के उत्तराखंड आने पर उनको शाबाशी दी है... हरीश रावत की मानें तो अरबपति गुप्ता बंधु दुनिया में कहीं भी इस कार्यक्रम को कर सकते थे लेकिन उन्होंने उत्तराखंड का ही चयन किया जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं... हालांकि हरीश रावत ने कहा कि वह औली में शादी का कार्यक्रम करने के लिए तो सीएम त्रिवेंद्र के साथ नहीं है लेकिन वह उत्तराखंड में मैरिज डेस्टिनेशन का कांसेप्ट लाने को लेकर उनका स्वागत करते हैं।

बाइट हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड

अपने बयानों से खुद उलझ रहे हरदा

हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार का समर्थन करते हुए उन्हें वेडिंग डेस्टिनेशन की सोच पर बधाई तो दी है लेकिन औली में कार्यक्रम को लेकर सवाल खड़े किए हैं हरीश रावत इन सवालों को खड़ा करने के साथ तर्क में कहते हैं कि औली का पहले ही कई ज्यादा प्रचार-प्रसार हो चुका है ऐसे में टिहरी झील और दूसरे पर्यटक स्थलों पर शादी के कार्यक्रम को लेकर काम होना चाहिए था... लेकिन सवाल यह है कि जब राज्य के दूसरे पर्यटक स्थलों पर पर्यावरण की चिंता किए बिना हरीश रावत शादी समारोह को संपन्न कराने का सुझाव दे रहे हैं तो औली के मामले में क्यों वह सरकार के खिलाफ दिखाई दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर गुप्ता बंधुओं के खिलाफ़ बन रहा है माहौल

उत्तराखंड में 200 करोड़ की शादी की खबरें आम होने के बाद हर कोई गुप्ता बंधुओं की शादी की चर्चा कर रहा है... अधिकतर लोग ऐसे हैं जो उत्तराखंड में शादी के खिलाफ सोशल मीडिया पर युद्ध छेड़े हुए हैं खासकर कांग्रेस के कई नेताओं ने सरकार के खिलाफ इस मामले पर जंग छेड़ रखी है। लेकिन कांग्रेसी जिस वेडिंग डेस्टिनेशन के कार्यक्रम पर सवाल उठा रहे हैं उसको हरीश रावत का समर्थन मिलने के बाद उनकी यह लड़ाई धराशाई होती दिखाई दे रही है।



Conclusion:उत्तराखंड में 200 करोड़ की शादी को संपन्न कराए जाने के लिए त्रिवेंद्र सरकार को लोगों का विरोध भी झेलना पड़ रहा है लेकिन हमें यह सोचना होगा कि उत्तराखंड में ऐसे समारोह ही राज्य के पर्यटन को प्रचारित प्रसारित करने में अहम योगदान निभाएंगे। जहां तक पर्यावरण को दूषित करने की बात है तो उसके लिए पर्यावरण विभाग मौजूद है..उम्मीद करनी चाहिए कि पर्यावरण विभाग शादी समारोह के दौरान पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर तय मानकों को बनाये रखने का प्रयास करेगा।
Last Updated : Jun 22, 2019, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.