ETV Bharat / state

10 दिन में 115 लोगों की मदद, चालान, जाम से निजात, कमाल की है हरकी पैड़ी पुलिस की चलती-फिरती चौकी, जानें कैसे करती है काम - ई रिक्शानुमा चलती फिरती चौकी हरिद्वार

Mobile Chowki Haridwar, e rickshaw police chowki haridwar, har ki pauri police mobile van: उत्तराखंड के कई शहरों में जाम और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिक्रमण जैसी समस्याएं आम हो गई हैं. ऐसे में इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए पुलिस ने हरकी पैड़ी में 10 दिन पहले चलती फिरती चौकी को लॉन्च किया, जिसका अब अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस चलती-फिरती चौकी के जरिये 10 दिनों के अंदर लगभग 115 लोगों की सहायता की गई. इस मुहिम की सफलता के बाद इसे दूसरी जगह शुरू करने पर भी विचार किया जा रहा है.

har ki pauri police mobile van
कमाल की है हरिद्वार पुलिस की चलती फिरती चौकी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 15, 2023, 3:49 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 6:54 PM IST

देहरादून: धर्मनगरी हरिद्वार के हरकी पैड़ी क्षेत्र में सालभर भीड़ रहती है, जिससे कई बार जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. इसी बीच श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. साथ ही जीरो जोन होने की वजह से कई बार एंबुलेंस पहुंचने में भी समय लग जाता है. ऐसे में इन सब समस्याओं को देखते हुए बीते 5 दिसंबर को हरिद्वार पुलिस ने हरकी पैड़ी क्षेत्र में ई रिक्शा में चौकी बनाकर चलती फिरती चौकी का शुभारंभ किया. जिसके जरिए अतिक्रमण और जाम की समस्या को निपटाया जा रहा है.

har ki pauri police mobile van
चलती फिरती चौकी लोगों पर कर रही चालानी कार्रवाई
har ki pauri police mobile van
10 दिन पहले चलती- फिरती चौकी का हुआ था शुभारंभ

कैसे काम करती है चौकी: ई-रिक्शानुमा चलती-फिरती चौकी के साथ चार पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं. हरिद्वार की हरकी पैड़ी क्षेत्र के आसपास की गलियों में अगर कोई घटना, दुर्घटना या बीमार व्यक्ति होता है, तो रिक्शानुमा चौकी को तत्काल मौके पर भेजा जाता है. इतना ही नहीं, हरिद्वार की हरकी पैड़ी पर सबसे अधिक समस्या इस बात की थी कि लोग हर की पौड़ी के आसपास गंगा घाटों तक अपनी गाड़ियां लेकर पहुंचते थे, लेकिन अब ई-रिक्शानुमा चलती फिरती चौकी मौके पर पहुंचकर इन गाड़ियों का चालान काट रही है. साथ ही उन्हें तुरंत मौके से हटाया जा रहा है. ऐसे में लोगों को जाम से भी निजात मिल रही है.

har ki pauri police mobile van
हर की पौड़ी के आसपास गंगा घाटों तक पहुंचती है ई रिक्शानुमा चौकी.

ई रिक्शानुमा चौकी लोगों पर कर रही चालानी कार्रवाई: हरकी पैड़ी के चौकी प्रभारी संजीव चौहान ने बताया ई रिक्शानुमा चलती फिरती चौकी की शुरुआत बाजारों में जाने के लिए की गई. अब इसका अच्छा रिस्पांस मिलने लगा है. चलती फिरती चौकी के जरिये 10 दिनों के अंदर लगभग 115 लोगों की सहायता की गई. इसमें चालान काटना, अतिक्रमण हटाना,बुजुर्गों को गंगा घाटों से उनके होटल या धर्मशाला तक पहुंचाना शामिल है. उन्होंने बताया हरकी पैड़ी के आसपास जहां पर बुजुर्ग अधिक रहते हैं, वहां पर रोजाना शाम को 1 घंटे के लिए इस चौकी को लगाते हैं. यह पता करते हैं कि किसी को कोई समस्या तो नहीं है.

har ki pauri police mobile van
गाड़ियों का चालान काट भी काटा जा रहा है.
har ki pauri police mobile van
ऐसी है हरकी पैड़ी पुलिस की चलती-फिरती चौकी.

एसएसपी बोले नई पहल सफल: हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया 10 दिन पहले जब इसे लॉन्च किया गया था, तब हमें नहीं पता था कि इसका इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा. लोग इस पहल को काफी अच्छा मान रहे हैं. ऐसे में हम कोशिश करेंगे कि हरिद्वार जिले में जो क्षेत्र भीड़भाड़ वाले हैं, वहां पर भी इस तरह के प्रयोग कर सकें. हरकी पैड़ी हमारे लिए बेहद संवेदनशील है, इसलिए दो से चार कांस्टेबल का क्षेत्र में घूमना सुरक्षा व्यवस्था को भी पुख्ता करता है.
ये भी पढ़ें: स्मार्ट फ्लाइंग हॉक से होगी देहरादून की निगरानी, ड्रोन से होगा चालान, हरिद्वार की सड़कों पर उतरे क्रेन

डीजीपी ने की इस पहल की सराहना: उत्तराखंड डीजीपी अभिनव कुमार ने भी इस पहल की सराहना की. उन्होंने कहा अच्छा लगता है कि जब जिले के अधिकारी इस तरह के प्रयोग करते हैं. उन्होंने कहा हम यही चाहते हैं कि हम जनता और राज्य में आने वाले लोगों को अच्छी सुरक्षा दे सकें. उन्होंने कहा वह खुद इस बात को देखेंगे कि इस तरह की पहल कहीं और कर सकते हैं या नहीं, क्योंकि हमारी प्राथमिकता जनता को सुरक्षित महसूस करवाना है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात, पंतदीप पार्किंग का बदलेगा स्वरूप

देहरादून: धर्मनगरी हरिद्वार के हरकी पैड़ी क्षेत्र में सालभर भीड़ रहती है, जिससे कई बार जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. इसी बीच श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. साथ ही जीरो जोन होने की वजह से कई बार एंबुलेंस पहुंचने में भी समय लग जाता है. ऐसे में इन सब समस्याओं को देखते हुए बीते 5 दिसंबर को हरिद्वार पुलिस ने हरकी पैड़ी क्षेत्र में ई रिक्शा में चौकी बनाकर चलती फिरती चौकी का शुभारंभ किया. जिसके जरिए अतिक्रमण और जाम की समस्या को निपटाया जा रहा है.

har ki pauri police mobile van
चलती फिरती चौकी लोगों पर कर रही चालानी कार्रवाई
har ki pauri police mobile van
10 दिन पहले चलती- फिरती चौकी का हुआ था शुभारंभ

कैसे काम करती है चौकी: ई-रिक्शानुमा चलती-फिरती चौकी के साथ चार पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं. हरिद्वार की हरकी पैड़ी क्षेत्र के आसपास की गलियों में अगर कोई घटना, दुर्घटना या बीमार व्यक्ति होता है, तो रिक्शानुमा चौकी को तत्काल मौके पर भेजा जाता है. इतना ही नहीं, हरिद्वार की हरकी पैड़ी पर सबसे अधिक समस्या इस बात की थी कि लोग हर की पौड़ी के आसपास गंगा घाटों तक अपनी गाड़ियां लेकर पहुंचते थे, लेकिन अब ई-रिक्शानुमा चलती फिरती चौकी मौके पर पहुंचकर इन गाड़ियों का चालान काट रही है. साथ ही उन्हें तुरंत मौके से हटाया जा रहा है. ऐसे में लोगों को जाम से भी निजात मिल रही है.

har ki pauri police mobile van
हर की पौड़ी के आसपास गंगा घाटों तक पहुंचती है ई रिक्शानुमा चौकी.

ई रिक्शानुमा चौकी लोगों पर कर रही चालानी कार्रवाई: हरकी पैड़ी के चौकी प्रभारी संजीव चौहान ने बताया ई रिक्शानुमा चलती फिरती चौकी की शुरुआत बाजारों में जाने के लिए की गई. अब इसका अच्छा रिस्पांस मिलने लगा है. चलती फिरती चौकी के जरिये 10 दिनों के अंदर लगभग 115 लोगों की सहायता की गई. इसमें चालान काटना, अतिक्रमण हटाना,बुजुर्गों को गंगा घाटों से उनके होटल या धर्मशाला तक पहुंचाना शामिल है. उन्होंने बताया हरकी पैड़ी के आसपास जहां पर बुजुर्ग अधिक रहते हैं, वहां पर रोजाना शाम को 1 घंटे के लिए इस चौकी को लगाते हैं. यह पता करते हैं कि किसी को कोई समस्या तो नहीं है.

har ki pauri police mobile van
गाड़ियों का चालान काट भी काटा जा रहा है.
har ki pauri police mobile van
ऐसी है हरकी पैड़ी पुलिस की चलती-फिरती चौकी.

एसएसपी बोले नई पहल सफल: हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया 10 दिन पहले जब इसे लॉन्च किया गया था, तब हमें नहीं पता था कि इसका इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा. लोग इस पहल को काफी अच्छा मान रहे हैं. ऐसे में हम कोशिश करेंगे कि हरिद्वार जिले में जो क्षेत्र भीड़भाड़ वाले हैं, वहां पर भी इस तरह के प्रयोग कर सकें. हरकी पैड़ी हमारे लिए बेहद संवेदनशील है, इसलिए दो से चार कांस्टेबल का क्षेत्र में घूमना सुरक्षा व्यवस्था को भी पुख्ता करता है.
ये भी पढ़ें: स्मार्ट फ्लाइंग हॉक से होगी देहरादून की निगरानी, ड्रोन से होगा चालान, हरिद्वार की सड़कों पर उतरे क्रेन

डीजीपी ने की इस पहल की सराहना: उत्तराखंड डीजीपी अभिनव कुमार ने भी इस पहल की सराहना की. उन्होंने कहा अच्छा लगता है कि जब जिले के अधिकारी इस तरह के प्रयोग करते हैं. उन्होंने कहा हम यही चाहते हैं कि हम जनता और राज्य में आने वाले लोगों को अच्छी सुरक्षा दे सकें. उन्होंने कहा वह खुद इस बात को देखेंगे कि इस तरह की पहल कहीं और कर सकते हैं या नहीं, क्योंकि हमारी प्राथमिकता जनता को सुरक्षित महसूस करवाना है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात, पंतदीप पार्किंग का बदलेगा स्वरूप

Last Updated : Dec 15, 2023, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.