देहरादून: प्रदेश में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है, वैसे-वैसे हरिद्वार महाकुंभ के सफल आयोजन को लेकर सरकार की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं. दरअसल, कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच हरिद्वार महाकुंभ को लेकर सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती मेले के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की होगी. साथ ही मेले से जुड़े सभी निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करना भी सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है.
पढ़ें- मेले की सुस्त तैयारियों से लोग नाराज, कैसे होगा महाकुंभ का आगाज
मार्च 2021 से शुरू होने जा रहे हरिद्वार महाकुंभ को लेकर आईजी महाकुंभ संजय गुंज्याल ने बताया कि सभी निर्माण कार्य कोरोना के चलते जारी लॉकडाउन से पहले ही शुरू कर दिए गए थे. लेकिन अब जिस तरह प्रदेश में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उसे देखते हुए राज्य सरकार की ओर से कुंभ मेले के निर्माण कार्य के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई हैं. जिसके अनुसार ही अब निर्माण कार्यों को गति दी जाएगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाकुंभ 2021 को ध्यान में रखते हुए धर्मनगरी हरिद्वार में 15 से ज्यादा फ्लाईओवर, लगभग 30 अस्थाई पुल और नीलधारा स्थित गंगा के टापू पर साधु-संतों के लिए छावनी बनाने का कार्य किया जा रहा है. हालांकि इन सभी निर्माण कार्यों पर पहले लॉकडाउन के चलते ब्रेक लगा रहा. वहीं, दूसरी तरफ बरसात की वजह से भी इन सभी निर्माण कार्य की रफ्तार धीमी रही. ऐसे में अब जब मॉनसून विदाई की ओर बढ़ चुका है तो उम्मीद की जा रही है कि हरिद्वार महाकुंभ 2021 से जुड़े सभी निर्माण कार्य अब तेज गति से पूरे किए जाएंगे.