ऋषिकेशः लॉकडाउन के बाद हरिद्वार-देहरादून एनएच फोरलेन का काम फिर से शुरू हो गया है. प्रशासन से अनुमति लेने के बाद उत्तर प्रदेश सेतु निगम के अधिकारी और कर्मचारी तेजी से प्रोजेक्ट को पूरा करने में जुट गए है. कुंभ से पहले कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे फोरलेन प्रोजेक्ट पर निर्माण एजेंसी यूपी सेतु निर्माण निगम ने आखिरकार काम शुरू कर दिया है. लॉकडाउन की वजह से चौड़ीकरण के काम को कार्यदायी संस्था ने रोक दिया था, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन के तहत डीएम देहरादून और अन्य आला अधिकारियों से परमिशन लेने के बाद ब्रिज व सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं, रायवाला और आसपास के क्षेत्रों में निर्माण में जुटे श्रमिक सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रख रहे हैं.
ये भी पढ़ेः कमलेश भट्ट के भाई ने जताया ईटीवी भारत का आभार, कहा- केंद्र से देर से आया फैसला पर दुरुस्त
बता दें कि, निर्माण एजेंसी को साल 2021 में आयोजित होने वाले महाकुंभ से पहले फोरलेन प्रोजेक्ट को पूरा करना है. उत्तर प्रदेश निर्माण सेतु निगम के जेई ओपी राम ने बताया कि अभी श्रमिकों की कमी के कारण कुछ ही स्थानों पर कार्य शुरू किया है. फिलहाल तीन पानी, नेपाली फार्म, रायवाला और सत्यनारायण मंदिर के पास काम शुरू कर दिया है.