डोईवाला: हरिद्वार से लेकर देहरादून तक फोरलेन और पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा है. लॉकडाउन की वजह से निर्माण कार्य रुक गया था, लेकिन अनलॉक -2 में फोरलेन और पुल निर्माण का काम फिर से शुरू हो गया है.
बता दें, इस काम का जिम्मा एटलस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है. कंपनी के अधिकारी देशराज ने बताया कि लाल तप्पड़ से लेकर हर्रावाला तक एटलस कंपनी द्वारा कार्य किया जा रहा है और अभी तक 70 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है.
पढ़ें- बाबा रामदेव बोले- ड्रग माफिया के मंसूबे हुए नाकाम, आयुष मंत्रालय ने लगाई कोरोनिल पर मुहर
देशराज ने बताया कि डोईवाला का सॉन्ग फुल बनकर तैयार है और भानियावाला में फ्लाईओवर फोरलेन मिलान का कार्य भी पूरा हो गया है. वहीं, गाटर स्लैब बन रहे हैं और 2 महीने के अंदर फ्लाईओवर को फोरलेन से कनेक्ट कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्य में तेजी लाई जा रही है. इस काम को कुंभ से पहले कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा.