ETV Bharat / state

Election 2022: बीजेपी के झंडों से हरक को लगा 'डर', कांग्रेस की जीत पर कही ये बड़ी बात

पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत वैसे तो कांग्रेस की जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं, लेकिन कहीं न कहीं उनके मन में बीजेपी को लेकर एक डर भी बैठा हुआ है. हरक सिंह रावत किसी और से नहीं बल्कि बीजेपी के झंडों से डरे हुए हैं. बीजेपी झंडा संदेश से वो थोड़ा बैचेन लग रहे हैं.

Harak Singh Rawat statement
वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 8:02 PM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड की जनता ने किसी पार्टी और प्रत्याशी पर विश्वास जताया है, इसका फैसला कल 10 मार्च को हो जाएगा. हालांकि, मतगणना से पहले सभी पार्टियों के नेता और प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत भी कांग्रेस की जीत को लेकर आश्वस्त हैं, लेकिन उन्हें बीजेपी के झंडों ने उनकी चिंता बढ़ा रखी है. हरक सिंह रावत ने अपने इस चिंता की वजह भी बताई है.

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत बुधवार को ऋषिकेश पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने ये बयान दिया. हरक सिंह रावत से जब 10 मार्च को आने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के परिणामों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस इस बार जीत रही है. कांग्रेस 37 से 40 सीटें जीतकर सरकार बना रही है. हरक सिंह रावत ने कहा कि उनका आकलन आजतक गलत नहीं हुआ है, लेकिन इस बार कुछ अलग परिणाम आते हैं तो उन्हें भी सोचना पड़ेगा. हरक सिंह रावत ने कहा कि वो न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल से बिल्कुल भी सहमत नहीं है.
पढ़ें- Election 2022: देवभूमि में कल होगा 632 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला, सुबह 8 बजे से काउंटिंग

हरक सिंह रावत ने कहा कि अभी भी उन्हें दुकानों और घरों के बाहर बीजेपी के झंडे दिख रहे हैं, जिसको वो बीजेपी के पक्ष में कोई हल्का संदेश नहीं मानते. इसी झंडे वाले संकेत से उन्हें डर लगा रहा है कि कहीं फिर से बीजेपी तो सत्ता में नहीं आ रही, लेकिन बाकी के सभी समीकरण कांग्रेस के पक्ष में जा रहे हैं.

पढ़ें- बड़े चेहरों की वजह से इन सीटों पर 'महामुकाबला', दांव पर प्रतिष्ठा

हरक सिंह रावत का मानना है कि बीजेपी थोड़ी बहुत कहीं पर भी दिख रही है तो उसमें प्रधानमंत्री मोदी के नाम का योगदान है, इसको कोई नकार नहीं सकता है. हालांकि, ये अलग बात है कि इस बार 2014, 2017 और 2019 वाला पीएम मोदी का जादू नहीं चल रहा है.

कांग्रेस ने बीजेपी पर जो परिणाम आने से पहले ही जोड़तोड़ की राजनीति करने का आरोप लगाया है, उस पर हरक सिंह रावत ने कहा कि यदि बीजेपी अपनी जीत पूरा भरोसा कर रही है तो वो अभी से क्यों माथापच्ची में लग गई है. बीजेपी के नेता क्यों निर्दलीय प्रत्याशियों को फोन कर रहे हैं. रमेश पोखरियाल निशंक और कैलाश विजयवर्गीय सभी को फोन कर रहे हैं, ये बीजेपी का डर ही है. हरक सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी को लग रहा है कि निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप केदारनाथ से और संजय डोभाल यमुनोत्री से जीत सकते हैं, इसलिए बीजेपी वालों ने उन पर अभी से डोरे डालने शुरू कर दिए हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड के EXIT POLL पर एसडीसी फाउंडेशन ने खड़े किये सवाल, बोले- सुधार की आवश्यकता

वहीं, अपनी बहू अनुकृति गुसाईं को जीत को लेकर भी हरक सिंह रावत आश्वस्त नजर आ रहे हैं. उनका मानना है कि लैंसडाउन विधासनभा सीट से अनुकृति कम से कम 5 हजार वोटों से जरूर जीतेंगी. हालांकि, यहां भी उन्हें सैनिके पोस्ट बैलेट से थोड़ा डर लग रहा है कि कहीं वो बीजेपी के पक्ष में न चले जाएं.

ऋषिकेश: उत्तराखंड की जनता ने किसी पार्टी और प्रत्याशी पर विश्वास जताया है, इसका फैसला कल 10 मार्च को हो जाएगा. हालांकि, मतगणना से पहले सभी पार्टियों के नेता और प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत भी कांग्रेस की जीत को लेकर आश्वस्त हैं, लेकिन उन्हें बीजेपी के झंडों ने उनकी चिंता बढ़ा रखी है. हरक सिंह रावत ने अपने इस चिंता की वजह भी बताई है.

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत बुधवार को ऋषिकेश पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने ये बयान दिया. हरक सिंह रावत से जब 10 मार्च को आने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के परिणामों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस इस बार जीत रही है. कांग्रेस 37 से 40 सीटें जीतकर सरकार बना रही है. हरक सिंह रावत ने कहा कि उनका आकलन आजतक गलत नहीं हुआ है, लेकिन इस बार कुछ अलग परिणाम आते हैं तो उन्हें भी सोचना पड़ेगा. हरक सिंह रावत ने कहा कि वो न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल से बिल्कुल भी सहमत नहीं है.
पढ़ें- Election 2022: देवभूमि में कल होगा 632 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला, सुबह 8 बजे से काउंटिंग

हरक सिंह रावत ने कहा कि अभी भी उन्हें दुकानों और घरों के बाहर बीजेपी के झंडे दिख रहे हैं, जिसको वो बीजेपी के पक्ष में कोई हल्का संदेश नहीं मानते. इसी झंडे वाले संकेत से उन्हें डर लगा रहा है कि कहीं फिर से बीजेपी तो सत्ता में नहीं आ रही, लेकिन बाकी के सभी समीकरण कांग्रेस के पक्ष में जा रहे हैं.

पढ़ें- बड़े चेहरों की वजह से इन सीटों पर 'महामुकाबला', दांव पर प्रतिष्ठा

हरक सिंह रावत का मानना है कि बीजेपी थोड़ी बहुत कहीं पर भी दिख रही है तो उसमें प्रधानमंत्री मोदी के नाम का योगदान है, इसको कोई नकार नहीं सकता है. हालांकि, ये अलग बात है कि इस बार 2014, 2017 और 2019 वाला पीएम मोदी का जादू नहीं चल रहा है.

कांग्रेस ने बीजेपी पर जो परिणाम आने से पहले ही जोड़तोड़ की राजनीति करने का आरोप लगाया है, उस पर हरक सिंह रावत ने कहा कि यदि बीजेपी अपनी जीत पूरा भरोसा कर रही है तो वो अभी से क्यों माथापच्ची में लग गई है. बीजेपी के नेता क्यों निर्दलीय प्रत्याशियों को फोन कर रहे हैं. रमेश पोखरियाल निशंक और कैलाश विजयवर्गीय सभी को फोन कर रहे हैं, ये बीजेपी का डर ही है. हरक सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी को लग रहा है कि निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप केदारनाथ से और संजय डोभाल यमुनोत्री से जीत सकते हैं, इसलिए बीजेपी वालों ने उन पर अभी से डोरे डालने शुरू कर दिए हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड के EXIT POLL पर एसडीसी फाउंडेशन ने खड़े किये सवाल, बोले- सुधार की आवश्यकता

वहीं, अपनी बहू अनुकृति गुसाईं को जीत को लेकर भी हरक सिंह रावत आश्वस्त नजर आ रहे हैं. उनका मानना है कि लैंसडाउन विधासनभा सीट से अनुकृति कम से कम 5 हजार वोटों से जरूर जीतेंगी. हालांकि, यहां भी उन्हें सैनिके पोस्ट बैलेट से थोड़ा डर लग रहा है कि कहीं वो बीजेपी के पक्ष में न चले जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.