ऋषिकेश: उत्तराखंड की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने जा रही है. वहीं, प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं अभी तक मुकम्मल नहीं हो पाई है. ऐसे में सरकार को स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत कुछ करने की जरूरत है. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत हमेशा अपनी साफगोई के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में हरक सिंह रावत का यह बयान विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए संजीवनी प्रदान कर सकता है.
ये भी पढ़ें: सुधा पैन्यूली राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित, वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
ऋषिकेश में वन मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है कि अभी स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत कुछ करने की जरूरत है, जोकि मौजूदा वक्त में नहीं हो पाया है. बता दें कि कैबिनेट मंत्री आम आदमी पार्टी की ओर से प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को मुद्दा बनाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पंजाब और गोवा के बाद उत्तराखंड तीसरा राज्य है, जहां आम आदमी पार्टी पूरी गंभीरता से चुनाव लड़ने जा रही है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. आप प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार को लेकर मैदान में कूदी है.