देहरादून: उत्तराखंड की बीजेपी सरकार में मंत्री हरक सिंह रावत के तेवर इन दिनों थोड़े तल्ख नजर आ रहे हैं. हरक सिंह रावत अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी कोई खास तवज्जो नहीं दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरक सिंह को नाश्ते और दोपहर के भोजन पर बुलाया था लेकिन हरक तय वक्त पर वहां नहीं पहुंचे. हालांकि, मदन कौशिक को काफी इंतजार कराने के बाद शाम को करीब 4:30 बजे उनके आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की.
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर फिलहाल दोनों नेताओं के बीच चर्चा चल रही है. वहीं खबर ये है कि उत्तराखंड में दल-बदल का जो दौर चल रहा है, उसके बीच बागी संगठन के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा भी आज (26 अक्टूबर) देहरादून पहुंच रहे हैं. देहरादून में वो अपने ग्रुप के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और हरक सिंह को भी मनाएंगे.
पढ़ें- PM मोदी के दौरे से पहले केदारनाथ पहुंचे हरीश रावत, बाबा से लिया जीत का आशीर्वाद
सियासी गलियारों में जो चर्चा है, उसके मुताबिक हरक सिंह रावत इनदिनों पार्टी से नाराज चल रहे हैं. कौशिश की ब्रेकफास्ट-लंच डिप्लोमेसी से पहले सीएम धामी खुद उनसे बात कर उन्हें मनाने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन हरक डिगने को तैयार नहीं हैं. उधर, हरीश रावत से हरक की दोबारा बढ़ती बातचीत से भी बीजेपी काफी चौकन्नी है. हरीश रावत भी कम नहीं हैं, वो हरक सिंह से साथ बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं और खुलेआम कह रहे हैं कि कई लोगों से उनकी बात चल रही है जो पार्टी ज्वाइन करना चाहते हैं.
वहीं, यशपाल आर्य के बीजेपी छोड़ने के बाद पार्टी अब किसी मजबूत नेता को नहीं खोना चाहती. इसलिए हरक को मनाने के लिए सभी बड़े नेताओं को लगाया गया है.