ETV Bharat / state

PM मोदी के सामने मंत्री हरक सिंह ने रखी ये डिमांड, करीबियों ने किया खुलासा

author img

By

Published : Dec 5, 2021, 5:28 PM IST

पीएम मोदी के देहरादून दौरे के दौरान हरक सिंह रावत ने प्रधानमंत्री के सामने कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मांग की है.

harak-singh-rawat-demanded-to-build-medical-college-in-kotdwar-during-pm-modis-visit
प्रधानमंत्री मोदी के सामने ही मंत्री हरक सिंह ने रख दी ये डिमांड

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून दौरे के दौरान ही कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने बड़ा दांव खेल दिया. हरक सिंह ने पीएम मोदी के सामने ही लंबे समय से कोटद्वार और आसपास के क्षेत्र के लिए किए जा रहे प्रयासों को मांग के रूप में रख दिया. बताया गया कि हरक सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग भी रखी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून के दौरे पर थे, इस दौरान उन्होंने एक बड़ी जनसभा को संबोधित भी किया. इस दैरान खास बात यह रही कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने प्रधानमंत्री के दौरे का फायदा उठाते हुए उनके सामने एक महत्वपूर्ण मांग को रख दी. हरक सिंह रावत ने प्रधानमंत्री से कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मांग की है.

पढ़ें- बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल के समर्थकों के साथ मारपीट, धरने पर बैठे आर्य

बता दें कि हरक सिंह रावत लंबे समय से कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. इस दिशा में उन्होंने कुछ सरकारी औपचारिकताएं भी पूरी करवाई हैं, लेकिन इसमें कुछ नियमों की अड़चन के चलते यह कॉलेज नहीं बन पा रहा है.

ऐसे में अब हरक सिंह रावत ने इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने मांग रखते हुए केंद्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यवाही पूरी करने की मांग की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने हरक सिंह द्वारा रखी गई इस मांग की उनके करीबियों ने पुष्टि की है.

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून दौरे के दौरान ही कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने बड़ा दांव खेल दिया. हरक सिंह ने पीएम मोदी के सामने ही लंबे समय से कोटद्वार और आसपास के क्षेत्र के लिए किए जा रहे प्रयासों को मांग के रूप में रख दिया. बताया गया कि हरक सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग भी रखी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून के दौरे पर थे, इस दौरान उन्होंने एक बड़ी जनसभा को संबोधित भी किया. इस दैरान खास बात यह रही कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने प्रधानमंत्री के दौरे का फायदा उठाते हुए उनके सामने एक महत्वपूर्ण मांग को रख दी. हरक सिंह रावत ने प्रधानमंत्री से कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मांग की है.

पढ़ें- बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल के समर्थकों के साथ मारपीट, धरने पर बैठे आर्य

बता दें कि हरक सिंह रावत लंबे समय से कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. इस दिशा में उन्होंने कुछ सरकारी औपचारिकताएं भी पूरी करवाई हैं, लेकिन इसमें कुछ नियमों की अड़चन के चलते यह कॉलेज नहीं बन पा रहा है.

ऐसे में अब हरक सिंह रावत ने इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने मांग रखते हुए केंद्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यवाही पूरी करने की मांग की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने हरक सिंह द्वारा रखी गई इस मांग की उनके करीबियों ने पुष्टि की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.