ETV Bharat / state

कोटद्वार सीट को हरक कहेंगे बाय-बाय! बोले- पार्टी चाहे तो इन विधानसभाओं से दे सकती है टिकट

author img

By

Published : Dec 27, 2021, 3:26 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 5:37 PM IST

शुक्रवार रात और शनिवार दिन भर इस्तीफे की धमकी देकर लापता हुए और उत्तराखंड सरकार और उसके मंत्रियों को छकाने वाले हरक सिंह रावत ने अब एक नया शिगूफा छेड़ा है. हरक सिंह रावत ने कहा वे विधानसभा चुनाव 2022 नहीं लड़ना चाहते हैं. अगर इसके बाद भी पार्टी उन्हें चुनाव लड़ाती है तो उन्होंने लैंसडाउन, यमुनोत्री, केदारनाथ और डोईवाला विधानसभा सीट के विकल्प पार्टी के सामने रखे हैं.

assembly election 2022
विस सभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते हरक सिंह!

देहरादून: कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कोटद्वार मेडिकल कॉलेज को लेकर अपनी नाराजगी के पूरे एपिसोड के बाद अब अपने चुनाव लड़ने और सीट को लेकर बड़ा बयान दिया है. हरक सिंह रावत ने चुनाव न लड़ने की बात कही है. साथ ही उन्होंने दूसरी तरफ चुनाव लड़ने की स्थिति में पार्टी को कुछ सीटों पर अपने विकल्प भी बता दिए हैं.

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत इन दिनों भाजपा में अपनी नाराजगी को लेकर चर्चाओं में रहे हैं. पहले हरक सिंह रावत ने कोटद्वार मेडिकल कॉलेज को लेकर सरकार की नाम में दम किया. अब विधानसभा चुनाव 2022 से पहले उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है.

हरक सिंह नहीं लड़ना चाहते चुनाव

पढ़ें-Uttarakhand Year Ender 2021: उत्तराखंड ने इन 10 खबरों ने बटोरी सुर्खियां, बनीं हेडलाइन

हरक सिंह रावत ने कहा उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत तमाम बड़े नेताओं को साफ शब्दों में कह दिया है कि वह इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. इसके बावजूद भी अगर पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कहती है तो उनके द्वारा 4 सीटों का विकल्प पार्टी को दे दिया गया है. इसमें लैंसडाउन, यमुनोत्री, केदारनाथ और डोईवाला विधानसभा सीट शामिल हैं.

पढ़ें- हरक सिंह रावत की बहू मिस इंडिया अनुकृति गुसाईं लड़ना चाहती हैं चुनाव, ये है कारण

हालांकि, हरक सिंह रावत ने यह भी साफ कर दिया है कि यदि पार्टी उन्हें कोटद्वार से ही चुनाव लड़ने के लिए कहती है तो वह उसके लिए भी तैयार रहेंगे. हरक सिंह रावत कहते हैं कि यदि पार्टी उन्हें चुनाव नहीं लड़ा पाएगी तो वह ज्यादा मजबूती के साथ भाजपा को जीत दिलाने के लिए काम कर सकेंगे.

देहरादून: कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कोटद्वार मेडिकल कॉलेज को लेकर अपनी नाराजगी के पूरे एपिसोड के बाद अब अपने चुनाव लड़ने और सीट को लेकर बड़ा बयान दिया है. हरक सिंह रावत ने चुनाव न लड़ने की बात कही है. साथ ही उन्होंने दूसरी तरफ चुनाव लड़ने की स्थिति में पार्टी को कुछ सीटों पर अपने विकल्प भी बता दिए हैं.

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत इन दिनों भाजपा में अपनी नाराजगी को लेकर चर्चाओं में रहे हैं. पहले हरक सिंह रावत ने कोटद्वार मेडिकल कॉलेज को लेकर सरकार की नाम में दम किया. अब विधानसभा चुनाव 2022 से पहले उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है.

हरक सिंह नहीं लड़ना चाहते चुनाव

पढ़ें-Uttarakhand Year Ender 2021: उत्तराखंड ने इन 10 खबरों ने बटोरी सुर्खियां, बनीं हेडलाइन

हरक सिंह रावत ने कहा उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत तमाम बड़े नेताओं को साफ शब्दों में कह दिया है कि वह इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. इसके बावजूद भी अगर पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कहती है तो उनके द्वारा 4 सीटों का विकल्प पार्टी को दे दिया गया है. इसमें लैंसडाउन, यमुनोत्री, केदारनाथ और डोईवाला विधानसभा सीट शामिल हैं.

पढ़ें- हरक सिंह रावत की बहू मिस इंडिया अनुकृति गुसाईं लड़ना चाहती हैं चुनाव, ये है कारण

हालांकि, हरक सिंह रावत ने यह भी साफ कर दिया है कि यदि पार्टी उन्हें कोटद्वार से ही चुनाव लड़ने के लिए कहती है तो वह उसके लिए भी तैयार रहेंगे. हरक सिंह रावत कहते हैं कि यदि पार्टी उन्हें चुनाव नहीं लड़ा पाएगी तो वह ज्यादा मजबूती के साथ भाजपा को जीत दिलाने के लिए काम कर सकेंगे.

Last Updated : Dec 27, 2021, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.