ऋषिकेश: कोरोनाकाल में फ्रंटलाइन वर्कर्स के कार्यों की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है. हंस फाउंडेशन ने फ्रंटलाइन वर्कर्स की भूमिका का सम्मान करते हुए आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स को सम्मानित किया है. इस सम्मान से उनके काम करने के उत्साह में बढ़ोत्तरी होगी.
पढ़ें: ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित, चारधाम प्रोजेक्ट के तहत बन रही थी सड़क
कोरोनाकाल में अपनी जान की परवाह किए बगैर संक्रमित मरीजों का डाटा एकत्रित करने से लेकर टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने में आशा वर्कर्स की अहम भूमिका रही है. सम्मान मिलने पर आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी.
हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी परमेंद्र बिष्ट ने मौके पर सभी वर्कर्स को हैंड सैनिटाइजर, मास्क, ऑक्सीमीटर, पीपीई किट आदि सामान वितरित किया.