नैनीताल: हल्द्वानी कोतवाली परिसर में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो अमूमन नजर नहीं आता है. दरअसल कोतवाली परिसर में लगे नल की टोंटी से टपक रहे पानी को पीने के लिए एक गाय जद्दोजहद कर रही थी. कोतवाली पुलिस के वाहन चालक प्रदीप सिंह ने फौरन मानवता का परिचय देते हुए नल की टोंटी को पूरा खोल कर गाय को पानी पिलाया और उसकी प्यास बुझाई.
सोशल मीडिया पर लोगों ने की सराहना
सब कुछ ठीक था, लेकिन इस घटना की किसी ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दी. फिर क्या था? प्रदीप सिंह को चारों तरफ से सराहना मिलनी शुरू हो गई. कुछ लोगों ने लिखा है कि जब इस दौर में अपने लोग अपनों को छूने से बच रहे हैं, ऐसे में गाय के लिए हमदर्दी इंंसानियत की मिसाल पैदा करती है.
पढ़ें: हल्द्वानी में सरकारी दावे हुए फेल, वक्त पर शुरू नहीं हो पाया हॉस्पिटल
वायरल होने के बाद प्रदीप सिंह का क्या कहना है?
इस घटना के बाद प्रदीप सिंह का कहना है कि गाय पानी के लिए भटक रही थी. ऐसे में उनसे देखा नहीं गया. उन्होंने नल खोल कर गाय की प्यास बुझा दी.