मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है. शनिवार देर शाम मसूरी में अचानक हल्की ओलावृष्टि और बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई.
वहीं कुछ दिनों से मौसम में आए बदलाव से लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा था, लेकिन एकाएक मौसम बदलने से ठंडक बढ़ गई है. वहीं ठंड से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है. मौसम के बदले मिजाज से शाम को लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें-कोराना: हरिद्वार और मसूरी में 31 तारीख तक बंद रहेंगे होटल, एहतियात के तौर पर लिया गया फैसला
मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ समय तक पहाड़ी वाले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. वहीं ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश दोनों की संभावना है.