देहरादून: बीते 15 मार्च से ही प्रदेश के सभी जिम सेंटर्स में ताले लटके हुए हैं. अब जब कोरोना संकट के बीच 'अनलॉक' का पहला चरण शुरू हो चुका है तो शहर के सभी जिम संचालक और ट्रेनर, सरकार से जिम को दोबारा खुलवाने की अपील कर रहे हैं.
बता दें वर्तमान में देहरादून शहर में लगभग 250 से ज्यादा छोटे-बड़े जिम संचालित होते हैं. जिससे लगभग 5000 से ज्यादा लोगों का परिवार चलता है. मगर बीते 15 मार्च से कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए शहर के सभी जिम को बंद कर दिया गया था. ऐसे में अब जब शहर के सभी जिम को बंद हुए दो महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, इस स्थिति में शहर के सभी जिम संचालक और ट्रेनर सरकार से जिमों का संचालन दोबारा शुरू कराने की मांग कर रहे हैं.
राजधानी देहरादून के एक जाने-माने जिम में बतौर ट्रेनर काम कर रहे अमन वोहरा बताते हैं कि पिछले ढाई महीनों से जिम का संचालन बंद है. जिससे इस व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा खड़ा हो गया है. विशेषकर जिम संचालकों के सामने अब जिम का किराया, कर्मचारियों का वेतन और अन्य खर्चों का संकट गहरा रहा है. इस स्थिति में अगर सरकार अन्य व्यवसायियों की तर्ज पर जल्द ही जिमों को दोबारा संचालन की अनुमति नहीं देती है तो जिम व्यवसाय से जुड़े सभी लोग सड़क पर भीख मांगने को मजबूर हो जाएंगे.
पढ़ें- केंद्रीय ग्रिड को सस्ती दरों में बिजली बेचने को मजबूर UPCL, जानिए क्या है वजह
देहरादून शहर में संचालित होने वाले सभी छोटे- बड़े जिमों का किराया लगभग 20 हजार से शुरू होकर एक लाख रुपए तक के बीच है. ऐसे में बीते ढाई महीनों से शहर के सभी जिम बंद हैं. जिससे जिम संचालकों की आय पूरी तरह से ठप पड़ी है. वहीं जिम बंद होने से हर रोज जिम जाने वाले कई फिटनेस फ्रीक भी विभिन्न तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं.
पढ़ें- पौड़ी SSP गीत गाकर लोगों को कर रहे कोरोना के प्रति जागरूक
हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. ऋषभ शर्मा बताते हैं कि हम सभी के लिए स्वस्थ रहने के लिए अपनी दिनचर्या में किसी भी तरह के व्यायाम को जोड़ना बेहद ही जरूरी है, लेकिन लॉकडाउन के बाद से सभी तरह के जिम बंद हैं, जिससे कई लोगों की फिजिकल एक्टिविटीज काफी कम हो चुकी है. जिसके कारण लोग मोटापे के साथ ही विभिन्न तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का शिकार हो रहे हैं.
पढ़ें- पुरोला: पुलिस की हिरासत में यूक्रेनी नागरिक, पैदल जा रहा था जखोली
सभी जिम संचालकों ने सरकार से संचालन की अनुमति देने की अपील की है. जिम ट्रेनर गौरव कोहली बताते हैं कि जिम एसोसिएशन ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सभी तरह के एहतियात बरतने की योजना बना ली है. ऐसे में अगर सरकार जिम्स को संचालन की अनुमति देती है तो एहतियात के तौर पर जिम में समय-समय पर सैनिटाइजेशन किया जाएगा. साथ ही जिम आने वाले सभी ग्राहकों को 5- 5 के बैच में बुलाया जाएगा. जिससे सोशल डिस्टेंस का भी अनुपालन किया जा. इसके अलावा जिम आने वाले सभी ग्राहकों की थर्मल स्क्रीनिंग भी जरूर करवाई जाएगी.