देहरादून: सहसपुर के महमूद नगर बस्ती में घर के आंगन में खेल रहे 4 वर्षीय मासूम बच्चे को परिजनों के बीच से गुलदार उठाकर ले गया. घटना के बाद लोगों ने शोर मचाया. जिससे गुलदार जंगल की ओर भाग गया. ग्रामीण उसके पीछे जंगल तक गए, लेकिन, बच्चे और गुलदार का कुछ पता नहीं चला. सूचना मिलने पर तहसीलदार सहसपुर पुलिस और वन विभाग की टीम ने जंगल में सर्च अभियान शुरू किया. जिसके बाद चार वर्षीय मासूम का शव महमूद नगर के आम के बाग में बरामद हुआ.
सहसपुर के महमूद नगर के शंकरपुर की बस्ती में शनिवार देर शाम 4 वर्षीय एहसान घर के आंगन में खेल रहा था. परिजन भी वहीं पर मौजूद थे. उसी दौरान अचानक एक गुलदार वहां आ गया. जिसके बाद गुलदार एहसान को उठाकर जंगल की ओर ले गया. यह देख परिजनों में खलबली मच गई. वे शोर मचाने लगे. शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. तब तक गुलदार बच्चे को लेकर जंगल में जा चुका था. ग्रामीणों ने गुलदार का पीछा किया, लेकिन, गुलदार का कुछ पता नहीं लग पाया. उसी दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही तहसीलदार विकासनगर, पुलिस और रेंजर मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के साथ सभी टीमों टीमों ने सर्च अभियान शुरू किया. सर्च अभियान के बाद आज सुबह 4 वर्षीय एहसान का शव महमूद नगर के अरविंद के आम के बाग में मिला. मासूम बच्चे का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
पढ़ें- देहरादून में 'थैंक्यू मोदी जी फॉर जी-20 इन उत्तराखण्ड' का आयोजन, सीएम धामी ने की शिरकत
डीएफओ कालसी अमरेश कुमार ने बताया वन विभाग की टीम के साथ पुलिस और जिला प्रशासन सहित ग्रामीणों के साथ पूरी रात आसपास के जंगलों में सर्च अभियान चलाया. जिसके बाद आज सुबह 4 वर्षीय एहसान का शव मिला है. पुलिस ने बच्चे का पंचायत नामा कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. साथ ही वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए ट्रेंकुलाइज करने का भी प्रयास किया जा रहा है. जिस तरह से बच्चे पर हमले के बाद शव मिला है तो गुलदार को आदमखोर घोषित करके उसके आतंक से ग्रामीणों को मुक्ति दिलाई जाएगी.