देहरादून: उत्तराखंड में जिस तेजी के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है उसको देखते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने (यूकेएसएसएससी) (UTTARAKHAND SUBORDINATE SERVICE SELECTION COMMISSION) की एलटी (सहायक अध्यापक) भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. शासन ने जो आदेश जारी किए उसके मुताबिक बाहरी राज्यों से आने वाले परीक्षार्थी को उत्तराखंड के बॉर्डर पर आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य नहीं होगा. उन्हें प्रवेश पत्र दिखाकर उत्तराखंड में एंट्री मिल जाएगी.
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा देने के लिए आने वाले परीक्षार्थी को बॉर्डर चेक पोस्ट पर आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखाया जाना अनिवार्य नहीं होगा. उन्हें प्रवेश पत्र दिखाकर ही उत्तराखंड में एंट्री मिल जाएगी. इसके साथ ही प्रदेश के कंटेनमेंट जोन से परीक्षा देने पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को भी परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी. बशर्ते जिला प्रशासन को अभ्यर्थियों की कोविड जांच की व्यवस्था करनी होगी.
पढ़ें- निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्रपुरी समेत 17 संत हुए कोरोना संक्रमित
बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आगामी 25 अप्रैल को प्रदेश में सहायक अध्यापक (एलटी) के पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाना है. जिसमें देशभर से 51,000 से ज्यादा अभ्यर्थी प्रतिभाग करने जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए आयोग की ओर से 25 अप्रैल को दो पालियों में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. जिसके लिए प्रदेश भर में 94 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं परीक्षा के दौरान प्रत्येक कक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 12 बच्चों को ही बैठाया जाएगा.