ETV Bharat / state

अब उत्तराखंड बॉर्डर पर भी होगा कोरोना टेस्ट, गाइडलाइन जारी

उत्तराखंड मुख्य सचिव ओम प्रकाश कार्यालय से एक गाइडलाइन जारी की गई है. अब उत्तराखंड आने वाले लोगों का बॉर्डर ही RT-PCR टेस्ट किया जा सकेगा.

Dehradun Corona News
बॉर्डर पर ही होगा कोरोना टेस्ट
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 5:23 PM IST

Updated : Sep 11, 2020, 6:37 PM IST

देहरादून: अब उत्तराखंड आने वाले लोग बॉर्डर पर अपना RT-PCR टेस्ट कर सकेंगे. अनलॉक-4 के क्रम में मुख्य सचिव कार्यालय से आदेश जारी कर दिया गया है. कोरोना टेस्ट करवाने वाले व्यक्ति को खुद ही इसका भुगतान करना होगा. इसमें अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो यह जिला प्रशासन की जिम्मेदारी होगी कि केंद्र की ओर से निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन कराए.

uttarakhand border corona test.
मुख्य सचिव कार्यालय से जारी गाइडलाइन.

बता दें, इस समय प्रदेश में अनलॉक-4 चल रहा है. इसके संबंध में बीते 2 सितंबर को गाइडलाइन प्रदेश में जारी की जा चुकी है. इसके अलावा इस गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश के बाहर जाने और आने को लेकर पहले ही स्थिति स्पष्ट की जा चुकी है. अनलॉक-4 के लिये जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) के अनुसार, अब प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के लिए दो हजार की तय सीमा हटा दी गई है. हालांकि, प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है.

इसके साथ ही कोरोना हाई लोड शहरों से आने वाले व्यक्तियों को सात दिन का इंस्टीट्यूशनल और 7 दिन होम क्वारंटाइन में रहना होगा. हालांकि, उन व्यक्तियों को क्वारंटाइन से छूट मिलेगी, जिन्होंने आने से 96 घंटे पहले तक की अवधि में कोरोना टेस्ट कराया है और रिपोर्ट नेगिटिव आई है. अब मुख्य सचिव कार्यालय से जारी हुई गाइडलाइन के अनुसार अब बॉर्डर पर ही कोरोना टेस्ट किया जाएगा.

वहीं, प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार, एसिम्टोमैटिक (बिना लक्षण वाले) कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को होम आइसोलेशन की अनुमति प्रदान कर दी है. वहीं, 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग व 10 साल से कम उम्र के बच्चों को भी होम आइसोलेशन की सुविधा दी गई है.

पढ़ें- रोटी के लाले! एंबुलेंस चालकों को पांच महीने से नहीं हुआ भुगतान

गौर हो, प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बीते रोज प्रदेश में एक हजार से ज्यादा मरीज मिले थे, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 28 हजार पार हो गई है. हालांकि, अनलॉक-4 में राज्य में कई जरूरी छूट भी दी गई है. ऐसे में मुख्य सचिव कार्यालय ने भी कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है.

देहरादून: अब उत्तराखंड आने वाले लोग बॉर्डर पर अपना RT-PCR टेस्ट कर सकेंगे. अनलॉक-4 के क्रम में मुख्य सचिव कार्यालय से आदेश जारी कर दिया गया है. कोरोना टेस्ट करवाने वाले व्यक्ति को खुद ही इसका भुगतान करना होगा. इसमें अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो यह जिला प्रशासन की जिम्मेदारी होगी कि केंद्र की ओर से निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन कराए.

uttarakhand border corona test.
मुख्य सचिव कार्यालय से जारी गाइडलाइन.

बता दें, इस समय प्रदेश में अनलॉक-4 चल रहा है. इसके संबंध में बीते 2 सितंबर को गाइडलाइन प्रदेश में जारी की जा चुकी है. इसके अलावा इस गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश के बाहर जाने और आने को लेकर पहले ही स्थिति स्पष्ट की जा चुकी है. अनलॉक-4 के लिये जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) के अनुसार, अब प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के लिए दो हजार की तय सीमा हटा दी गई है. हालांकि, प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है.

इसके साथ ही कोरोना हाई लोड शहरों से आने वाले व्यक्तियों को सात दिन का इंस्टीट्यूशनल और 7 दिन होम क्वारंटाइन में रहना होगा. हालांकि, उन व्यक्तियों को क्वारंटाइन से छूट मिलेगी, जिन्होंने आने से 96 घंटे पहले तक की अवधि में कोरोना टेस्ट कराया है और रिपोर्ट नेगिटिव आई है. अब मुख्य सचिव कार्यालय से जारी हुई गाइडलाइन के अनुसार अब बॉर्डर पर ही कोरोना टेस्ट किया जाएगा.

वहीं, प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार, एसिम्टोमैटिक (बिना लक्षण वाले) कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को होम आइसोलेशन की अनुमति प्रदान कर दी है. वहीं, 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग व 10 साल से कम उम्र के बच्चों को भी होम आइसोलेशन की सुविधा दी गई है.

पढ़ें- रोटी के लाले! एंबुलेंस चालकों को पांच महीने से नहीं हुआ भुगतान

गौर हो, प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बीते रोज प्रदेश में एक हजार से ज्यादा मरीज मिले थे, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 28 हजार पार हो गई है. हालांकि, अनलॉक-4 में राज्य में कई जरूरी छूट भी दी गई है. ऐसे में मुख्य सचिव कार्यालय ने भी कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है.

Last Updated : Sep 11, 2020, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.