देहरादून: देशभर के मेडिकल कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसके लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के लिए 2 दिसंबर से आवेदन शुरू हो गए हैं. आवेदक 31 दिसंबर तक रात 11 बजकर 50 मिनट तक ही किया जा सकेगा.
बता दें कि एनटीए द्वारा जारी किए गए राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा के लिए आमंत्रण के अनुसार 3 मई 2020 को परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई है. यह परीक्षाएं दोपहर पाली में 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. वहीं, इस परीक्षा का परिणाम 4 जून 2020 तक जारी किया जाएगा.
गौरतलब है कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (यूजी)-2020 में शामिल होने वाले छात्र 2 दिसंबर से 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे. आवेदन शुल्क 1 जनवरी 2020 तक जमा करने की अंतिम तिथि है. इसके बाद 15 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020 तक एंटी वेबसाइट पर आवेदन-पत्र के विवरण में सुधार किया जा सकेगा. इसके साथ ही छात्र 27 मार्च 2020 को वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: नए जिलों के गठन की मांग ठंडे बस्ते में, सरकार को सता रही ये चिंता
नीट परीक्षा का बढ़ा आवेदन शुल्क
नीट की परीक्षा देने के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को अधिक शुल्क जमा करना पड़ेगा. इस बार आवेदकों को परीक्षा शुल्क के साथ-साथ जीएसटी भी देना होगा. सोमवार को एनटीए द्वारा जारी किए गए नीट की अधिसूचना के अनुसार सामान्य वर्ग के छात्रों को 1500 रुपये, अन्य पिछड़ा वर्ग व सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को 1400 रुपये, और एससी-एसटी, पीडब्ल्यूडी, ट्रांसजेंडर को 800 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा. जबकि, पिछले साल सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1400 रुपये और एससी एसटी वर्ग के लिए 750 रुपये का शुल्क था.
यह भी पढ़ें: BJP मंडल अध्यक्ष चुनाव में दिखी गुटबाजी, विधायक और पालिक अध्यक्ष आमने-सामने
नीट परीक्षा में सख्ती
इस बार परीक्षा में नकल करने वालों पर सख्ती से नजर रखी जाएगी. इस बार अभ्यर्थियों के लिए बायोमैट्रिक अटेंडेंस, थंब इंप्रेशन और परीक्षा हॉल में मोबाइल जैमर की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही परीक्षा के दौरान नकल और गड़बड़ी करते पकड़े जाने पर उस छात्र को 3 साल के लिए प्रतिबंध करने साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की की जाएगी.