ETV Bharat / state

ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन में बनेगा GRP पुलिस लाइन कार्यालय, जल्द शुरू होगा निर्माण - ऋषिकेश पुराना रेलवे स्टेशन

ऋषिकेश पुराना रेलवे स्टेशन में जल्द ही जीआरपी का पुलिस लाइन और कार्यालय बनने जा रहा है. सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही रेलवे ट्रैक पर वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए तार बाड़ लगाए जाएंगे.

Dehradun Latest Hindi News
डीजीपी और रेलवे अधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 5:01 PM IST

देहरादून: ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस लाइन और कार्यालय भवन का निर्माण होगा. इसके लिए रेलवे ने स्थान चिन्हित कर लिया है. अब जल्द ही अन्य औपचारिकताएं होने के बाद पुराने रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के भवनों का निर्माण शुरू हो जाएगा. सोमवार को डीजीपी अशोक कुमार की अध्यक्षता में रेलवे सुरक्षा समिति के साथ हुई बैठक में तमाम बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. इसके साथ ही डीजीपी ने रेलवे से वन्य जीवों को होने वाले नुकसान को कम करने के भी निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड में आंगनबाड़ी वर्कर्स का होगा ₹2 लाख का दुर्घटना बीमा, CM ने की घोषणा

बैठक में इन बिंदुओं पर चर्चा:

  • प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशन व रेलवे परिसरों पर स्थापित सीसीटीवी कैमरों का एक्सेस जीआरपी को भी दिया जाए, जिससे जहरखुरानी, टप्पेबाजी, जेब कतरी आदि घटनाओं पर अंकुश लग सके. वहीं, पुलिस अधीक्षक रेलवे के कार्यालय में सभी कैमरों की फीड उपलब्ध हो.
  • ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाओं में दर्ज मुकदमों के अनावरण का प्रतिशत बढ़ाया जाए. रेलवे को नुकसान पहुंचाने वालों की हर हाल में गिरफ्तारी की जाए.
  • ट्रेनों में पत्थरबाजी रोकने के लिए ऐसे स्थानों का चिन्हीकरण कर वहां स्थित गांव/मोहल्लों में बैठक कर उन्हें हिदायत दी जाए. वहीं ऐसे स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर कार्रवाई की मॉनिटरिंग बढ़ाई जाए.
  • वन्य जीवों को रेल संचालन से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए वन विभाग एवं राजाजी टाइगर रिजर्व के साथ बैठक करें और ऐसे स्थानों को चिन्हित कर वहां पर तार बाड़ (fencing) लगाए जाएं.
  • महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा के दृष्टिगत किए गए Security Audit की संस्तुतियों का अनुपालन कराया जाए.
  • रेलवे स्टेशनों, ट्रैकों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशनों में सयुंक्त रूप से प्रभावी चेकिंग की जाए. साथ ही पैदल व पुश ट्रॉली द्वारा रेलवे ट्रेकों का भी निरीक्षण कर निगरानी बढ़ाई जाये.
  • अपराध नियंत्रण के लिए जीआरपी व आरपीएफ समन्वय स्थापित कर पेशेवर अपराधियों और महत्वपूर्ण सूचनाओं का अदान-प्रदान करे, ताकि कानूनी कार्रवाई प्रभावी रूप से की जा सके.
  • ट्रेनों में एस्कोर्ट करने वाले जीआरपी कर्मियों के लिए ट्रेनों में सीट आरक्षण के संबंध में उत्तर रेलवे व पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों के साथ पत्राचार किया जाए.
  • जीआरपी पुलिस लाइंस व कार्यालयों हेतु रेलवे विभाग द्वारा ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन के पास जमीन चिन्हित करने का निर्णय लिया गया. जल्द ही आगे की औपचारिकताएं पूरी कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
  • रेल दुर्घटना होने पर उसकी डीएआर (DAR-Detail Action Report) को RPF के साथ साझा किया जाए. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट समय से प्राप्त हो जाए, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित किया जाए.

देहरादून: ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस लाइन और कार्यालय भवन का निर्माण होगा. इसके लिए रेलवे ने स्थान चिन्हित कर लिया है. अब जल्द ही अन्य औपचारिकताएं होने के बाद पुराने रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के भवनों का निर्माण शुरू हो जाएगा. सोमवार को डीजीपी अशोक कुमार की अध्यक्षता में रेलवे सुरक्षा समिति के साथ हुई बैठक में तमाम बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. इसके साथ ही डीजीपी ने रेलवे से वन्य जीवों को होने वाले नुकसान को कम करने के भी निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड में आंगनबाड़ी वर्कर्स का होगा ₹2 लाख का दुर्घटना बीमा, CM ने की घोषणा

बैठक में इन बिंदुओं पर चर्चा:

  • प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशन व रेलवे परिसरों पर स्थापित सीसीटीवी कैमरों का एक्सेस जीआरपी को भी दिया जाए, जिससे जहरखुरानी, टप्पेबाजी, जेब कतरी आदि घटनाओं पर अंकुश लग सके. वहीं, पुलिस अधीक्षक रेलवे के कार्यालय में सभी कैमरों की फीड उपलब्ध हो.
  • ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाओं में दर्ज मुकदमों के अनावरण का प्रतिशत बढ़ाया जाए. रेलवे को नुकसान पहुंचाने वालों की हर हाल में गिरफ्तारी की जाए.
  • ट्रेनों में पत्थरबाजी रोकने के लिए ऐसे स्थानों का चिन्हीकरण कर वहां स्थित गांव/मोहल्लों में बैठक कर उन्हें हिदायत दी जाए. वहीं ऐसे स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर कार्रवाई की मॉनिटरिंग बढ़ाई जाए.
  • वन्य जीवों को रेल संचालन से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए वन विभाग एवं राजाजी टाइगर रिजर्व के साथ बैठक करें और ऐसे स्थानों को चिन्हित कर वहां पर तार बाड़ (fencing) लगाए जाएं.
  • महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा के दृष्टिगत किए गए Security Audit की संस्तुतियों का अनुपालन कराया जाए.
  • रेलवे स्टेशनों, ट्रैकों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशनों में सयुंक्त रूप से प्रभावी चेकिंग की जाए. साथ ही पैदल व पुश ट्रॉली द्वारा रेलवे ट्रेकों का भी निरीक्षण कर निगरानी बढ़ाई जाये.
  • अपराध नियंत्रण के लिए जीआरपी व आरपीएफ समन्वय स्थापित कर पेशेवर अपराधियों और महत्वपूर्ण सूचनाओं का अदान-प्रदान करे, ताकि कानूनी कार्रवाई प्रभावी रूप से की जा सके.
  • ट्रेनों में एस्कोर्ट करने वाले जीआरपी कर्मियों के लिए ट्रेनों में सीट आरक्षण के संबंध में उत्तर रेलवे व पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों के साथ पत्राचार किया जाए.
  • जीआरपी पुलिस लाइंस व कार्यालयों हेतु रेलवे विभाग द्वारा ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन के पास जमीन चिन्हित करने का निर्णय लिया गया. जल्द ही आगे की औपचारिकताएं पूरी कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
  • रेल दुर्घटना होने पर उसकी डीएआर (DAR-Detail Action Report) को RPF के साथ साझा किया जाए. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट समय से प्राप्त हो जाए, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित किया जाए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.