मसूरी: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने को लेकर देश भर में लाॅकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है. लॉकडाउन के कारण न सिर्फ व्यवसायिक गतिविधिया बल्कि मांगलिक कार्य भी बाधित हुए हैं. जिन लोगों की शादियां हैं, वे इक्का-दुक्का लोगों के साथ ही विवाह कार्यक्रमों को निपटा रहे हैं.
ऐसा ही एक वाकया मसूरी के लक्ष्मणपुरी निवासी विनोद कुमार के साथ हुआ है. अपने बेटे लवनीश की शादी के लिए वे अपने बेटे को लेकर अकेले ही उत्तरकाशी गये. लाॅकडाउन का पालन करते हुए शादी की रस्म पूरी कराई गई. फिर रविवार देर शाम तक वे मसूरी पहुंचे.
पढ़े: सेना ने कोरोना वॉरियर्स का अनोखे तरीके से किया सम्मान, कैबिनेट मंत्री कौशिक का सलाम
विनोद ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार जो निर्णय ले रही है, उसी से इस बीमारी से निजात पाया जा सकता है. ऐसे में इस लॉकडाउन के बीच उनके बेटे की शादी उत्तरकाशी में थी, तो वे अकेले ही अपने बेटे के साथ उत्तरकाशी पहुंचे और सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करते हुए शादी की रस्में पूरी की.