ऋषिकेश: सोनी टीवी पर डांसिंग की दुनिया में अपने जलवे बिखेरने वाले ऋषिकेश निवासी अमन शाह का मुंबई से वापस लौटने पर भव्य स्वागत हुआ. जौलीग्रांट एयरपोर्ट से चंद्रेश्वर नगर तक जगह-जगह अमन शाह के प्रशंसकों ने ढोल-नगाड़े बजाकर खूब हौसला अफजाई की.
देहरादून रोड पर गढ़वाल महासभा के कार्यालय में डॉ. राजे नेगी की पूरी टीम ने अमन को पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. स्वागत और सम्मान से अमन भी गदगद नजर आए. बता दें कि सोनी टीवी पर आयोजित बेस्ट डांसर शो के रैंप पर अमन शाह ने टॉप 10 में अपना नाम दर्ज करवा कर शहर का नाम देश-दुनिया में रोशन किया है.
यह भी पढे़ं-सांसद अनिल बलूनी की अपील, पारंपरिक और भव्य तरीके से मनाएं इगास
इस दौरान अमन शाह ने ऋषिकेश से मुंबई तक डांसिंग की दुनिया के सफर के कुछ अनुभव मीडिया के साथ भी साझा किए.