डोईवाला: विधानसभा डोईवाला के थानो न्याय पंचायत में ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्ष रेखा बहुगुणा ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अच्छे अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया. उन्होंने दिल्ली की एक संस्था के सहयोग से 20 मेधावी छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए टैबलेट फोन वितरित किए गये. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र पंवार ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान किए.
इस मौके पर रेखा बहुगुणा ने कहा कि उनकी ग्रामसभा के साथ ही आसपास के क्षेत्र में कई मेधावी छात्रों की आर्थिक स्थिति कमजोर हैं. उनके माता-पिता मेहनत-मजदूरी से परिवार चलाते हैं. उन छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में परेशानी न हो. इसलिए उन्होंने दिल्ली की एक संस्था सीआइपीएल के सहयोग से बच्चों को टैबलेट फोन वितरित किया है, जिससे बच्चे आगे की पढ़ाई कर सके.
पढ़ें- पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति कोविंद-पीएम मोदी ने दी पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि
संस्था की अध्यक्ष मनीष यादव ने कहा कि उनकी संस्था सामाजिक क्षेत्र में काम करती हैं. साथ ही गरीब छात्र-छात्राओं को आ रही परेशानियों में भी भागीदारी निभाती है. उन्होंने बताया कि उन्होंने डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में मेधावी छात्रों को टैबलेट वितरित किए हैं, जिससे वो कोरोनाकाल में घर बैठकर ऑनलाइन पढ़ाई कर सके.