ऋषिकेश: उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश का दौरा किया. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रविकांत ने अधिकारियों के साथ उनका स्वागत किया. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने विभिन्न विभागों की ओपीडी का निरीक्षण किया. साथ ही संस्थान द्वारा मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी भी प्राप्त की.
राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने बताया कि ऋषिकेश एम्स न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि उत्तर प्रदेश और अन्य समीपवर्ती राज्यों के मरीजों के लिए संजीवनी साबित हो रहा है. राज्यपाल ने बताया कि उन्हें एम्स में उपचार करा चुके मरीजों ने बताया कि संस्थान में उनको बेहतर उपचार मिला है, जिसमें परीक्षण की तमाम सुविधाओं के साथ दवा आदि बेहतर है.
राज्यपाल ने बताया कि बहुत से चिकित्सक बेहतरीन सेवाओं के चलते ऋषिकेश एम्स को ज्वाइन करना चाहते हैं. एम्स में निहायत कम रजिस्ट्रेशन शुल्क पर अच्छे चिकित्सकों से मरीजों को परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
इस दौरान एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रविकांत ने बताया कि संस्थान में वर्तमान में 1000 बेड की सुविधा मरीजों के लिए उपलब्ध है. संस्थान में उपचार के लिए आने वाले 80 से 85 प्रतिशत मरीजों का इलाज बीपीएल, आयुष्मान, इमरजेंसी आदि के माध्यम किया जा रहा है. साथ ही राज्य में आपदाओं में घायल होने वाले मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर उपचार की सुविधा दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: पैर फिसलने से उमा भारती चोटिल, गंगोत्री से गंगासागर तक पैदल यात्रा पर लगा ब्रेक
निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रविकांत ने बताया कि संस्थान में लेटेस्ट टेक्नालॉजी की रेडियोथैरेपी मशीन आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिसके लिए दिल्ली तक के मरीज परीक्षण के लिए एम्स ऋषिकेश पहुंच रहे हैं. एम्स निदेशक ने बताया कि संस्थान में अगले डेढ़ माह में मरीजों के लिए किडनी ट्रांसप्लांट सुविधा भी उपलब्ध करा दी जाएगी.