मसूरी: लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी (Lal Bahadur Shastri Administrative Academy) में आयोजिक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए राज्यपाल गुरमीत सिंह (Governor Gurmeet Singh) भारी सुरक्षा के बीच मसूरी पहुंच चुके हैं. एलबीएस एकादमी के डायरेक्टर श्रीनिवास आर कटीकथला द्वारा राज्यपाल का स्वागत किया गया. कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आयुर्वेद जीवन शैली का आधार नामक पुस्तिका व ज्वाइंट सिविल मिलिट्री प्रोग्राम रिपोर्ट का भी शुभारंभ करेंगे.
इसके साथ ही राज्यपाल प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों (Trainee Ias Officers) से गवर्नर्स फाइव मिशन फॉर उत्तराखंड को लेकर भी विचार विमर्श करेंगे. उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह (Governor Gurmeet Singh in Mussoorie) के मसूरी दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता जमा किए गए हैं. दोपहर बाद राज्यपाल गुरमीत सिंह देहरादून लौटेंगे.
पढ़ें- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मसूरी के पर्यटन स्थलों का किया दीदार
बीते दिनों उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) तीन दिवसीय दौरे पर मसूरी पहुंची थीं. शनिवार को लाल बहादुर शास्त्री अकादमी के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद राज्यपाल ने मसूरी के पर्यटन स्थलों का दीदार किया था. आनंदीबेन पटेल ने मसूरी के चार दुकान और लाल टिब्बा पहुंची, जहां पर उन्होंने हिमालय की श्रृंखलाओं का अद्भुत नजारा देखा, जिसे देख वह अभिभूत दिखाई दी. उसके बाद राज्यपाल मसूरी के कंपनी गार्डन और जॉर्ज एवरेस्ट भी गईं थीं.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन ने मसूरी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. मसूरी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात थी. आज जब उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह मसूरी पहुंचे हैं तो भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.