देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच आपदा जैसे हालात लोगों की चिंता बढ़ा रहे हैं. इसी बीच राज्यपाल गुरमीत सिंह ने भी मौजूद हालातों पर अपनी बात रखते हुए राज्य में आपदा से जुड़ी तमाम एजेंसियों के बीच आपसी समन्वय की जरूरत बताई है. साथ ही सरकार को भी हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने के लिए कहा है.
एजेंसियों के बीच आपसी समन्वय की आवश्यकता: राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में जिस तरह से भारी बारिश हुई है, उसको लेकर उन्होंने खुद आपदा प्रबंधन के अधिकारियों से बातचीत की है और इन घटनाओं की रिपोर्ट भी ली है. जिस तरह के हालात राज्य में है, उसके लिए आपदा प्रबंधन से जुड़ी तमाम एजेंसियों के बीच आपसी समन्वय की बेहद ज्यादा जरूरत है. प्रदेश में आपदा प्रबंधन के लिए विशेष टीमों के साथ सभी सुविधाएं जुटाई गई हैं, लेकिन इसमें आपसी समन्वय भी जरूरी है.
उत्तराखंड सरकार को हर स्थिति में तैयार रहने के आदेश:गुरमीत सिंह ने कहा कि उत्तराखंड सरकार को मौजूदा स्थिति को देखते हुए प्रत्येक परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए. इस तरह राज्यपाल ने सरकार की तैयारी पर संतोष जनक स्थिति होने की बात तो कहीं, लेकिन कुछ सुझाव भी दिए, ताकि आपदा प्रबंधन को और बेहतर तरीके से राहत एवं बचाव कार्य के दौरान किया जा सके.
ये भी पढ़ें: पुलिस विभाग के पटेल भवन पहुंचे राज्यपाल, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
उत्तराखंड में नदियों का बढ़ा जलस्तर: उत्तराखंड में पिछले कुछ समय में जलभराव और नदियों का जलस्तर बढ़ने के बाद कई घटनाएं भी हुई हैं. इसी का नतीजा है कि प्रदेश में अब तक कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. खास बात यह है कि दिनों दिन यह संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे मामले न केवल पहाड़ी जिलों से सामने आ रहे हैं, बल्कि मैदानी जिलों में भी ऐसी कई घटनाएं हुई हैं. जिसमें लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
ये भी पढ़ें: सीएम धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया ध्वजारोहण, देश और प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई