देहरादूनः इंडिया नेशनल कराटे टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाली ज्योत्सना पंत को राज्यपाल जनरल लेफ्टिनेंट (रि.) गुरमीत सिंह ने सम्मानित किया. राज्यपाल ने ज्योत्सना से राजभवन में मुलाकात करते हुए इंडिया नेशनल टूर्नामेंट कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी. इस मौके पर राज्यपाल ने गोल्ड मेडलिस्ट ज्योत्सना पंत को आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी.
देहरादून के सहस्त्रधारा रोड पर मौजूद डांडा लखौंड गांव की निवासी ज्योत्सना पंत ने बेहद कम उम्र में कराटे के क्षेत्र में महारत हासिल कर ली है. ज्योत्सना पंत देहरादून के हल ग्रेस अकादमी में कक्षा 9वीं की छात्रा हैं. ज्योत्सना छोटी सी उम्र में नेशनल और इंटरनेशनल मंचों पर कराटे खेल में अपना डंका बजा चुकी हैं. ज्योत्सना ने वर्ष 2018 में इंटरनेशनल फ्रेंडशिप टूर्नामेंट सिंगापुर में 10 से 11 आयु वर्ग की गर्ल कैटेगरी में सिल्वर मेडल प्राप्त किया था. जबकि वर्ष 2020 में 15वीं ऑल इंडिया कराटे ओपन नॉकडाउन टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता है.
ये भी पढ़ेंः चढ़ने लगा आजादी का रंग, उत्तराखंड में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम, ली गई देश सेवा की शपथ, देखिए तस्वीरें
वहीं, तमिलनाडु में हुए इंडिया नेशनल कराटे टूर्नामेंट-2022 में गोल्ड मेडल जीतकर अपने सुनहरे भविष्य की शुरुआत कर दी है. ज्योत्सना के पिता मयंक पंत का कहना है कि वह अपनी बेटी को लगातार कराटे के क्षेत्र में आगे बढ़ा रहे हैं और इसी तरह से उनकी बेटी उत्तराखंड और देश का नाम रोशन करती रहेगी. बता दें कि ज्योत्सना के चाचा राजभवन में माली के रूप में कार्यरत हैं.