ETV Bharat / state

Sarabhai National Science Teacher Award से सम्मानित हुई डॉ ममता पुरोहित, राज्यपाल ने दी बधाई

ममता पुरोहित शिक्षा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया है. ममता पुरोहित को साराभाई राष्ट्रीय वैज्ञानिक शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. राज्यपाल ने इसे लेकर ममता को बधाई दी है.

Sarabhai National Science Teacher Award
Sarabhai National Science Teacher Award से सम्मानित हुई डॉ ममता पुरोहित
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 10:53 PM IST

Updated : Mar 9, 2023, 10:59 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की डॉ ममता पुरोहित को साराभाई राष्ट्रीय वैज्ञानिक शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. डॉ ममता पुरोहित की इस उपलब्धिपर उत्तराखंड में खुशी की लहर है. राज्यपाल रि. ले. जनरल गुरुमीत सिंह ने डॉ ममता पुरोहित को साराभाई राष्ट्रीय वैज्ञानिक शिक्षक पुरस्कार मिलने पर बधाई दी है. राज्यपाल रि. ले. जनरल गुरुमीत सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा डॉ. ममता जी ने पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. आपकी यह उपलब्धि देवभूमि की बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत है.

  • Heartiest Congratulations & Best Wishes to #Uttarakhand's Dr. Mamta Purohit ji on receiving the Sarabhai National Scientific Teacher Award. Dr. Mamta ji has brought laurels to the entire state. This achievement of yours is a source of inspiration for the daughters of #devbhoomi.

    — LT GENERAL GURMIT SINGH (Retd) (@LtGenGurmit) March 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें उत्तराखंड की डॉ ममता पुरोहित ने शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ चढकर काम कर रही है. जिसे देखते हुए डॉ ममता पुरोहित को साराभाई राष्ट्रीय वैज्ञानिक शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. डॉ ममता पुरोहित ने पूरे देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया. डॉ ममता पुरोहित को माध्यमिक शिक्षा वर्ग में ये पुरस्कार दिया गया है. डॉ ममता पुरोहित इस पुरस्कार के लिए उत्तर भारत से चुनी जाने वाली एक मार् महिला हैं.

पढे़ं- Save Joshimath Campaign: श्रीनगर पहुंची जोशीमठ के युवाओं की पैदल यात्रा, छात्रों ने किया स्वागत

इस पुरस्कार के लिए ऑनलाइन प्रकिया अपनाई गई थी. इसके लिए अक्टूबर 2022 में रजिस्ट्रेशन किया गया था. डॉ ममता पुरोहित की इस उपलब्धि से हर कोई खुश है. डॉ ममता पुरोहित के परिजन खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. वही, डॉ ममता पुरोहित के स्कूल और उनके गृहक्षेत्र में हर कोई इस खबर से गौरवान्नित है.राज्यपाल रि. ले. जनरल गुरुमीत सिंह ने भी ममता पुरोहित की इस उपलब्धि को बेटियों से जोड़ा है.राज्यपाल रि. ले. जनरल गुरुमीत सिंह ने ममता को प्रदेश की दूसरी लड़कियों और महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया है.

देहरादून: उत्तराखंड की डॉ ममता पुरोहित को साराभाई राष्ट्रीय वैज्ञानिक शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. डॉ ममता पुरोहित की इस उपलब्धिपर उत्तराखंड में खुशी की लहर है. राज्यपाल रि. ले. जनरल गुरुमीत सिंह ने डॉ ममता पुरोहित को साराभाई राष्ट्रीय वैज्ञानिक शिक्षक पुरस्कार मिलने पर बधाई दी है. राज्यपाल रि. ले. जनरल गुरुमीत सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा डॉ. ममता जी ने पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. आपकी यह उपलब्धि देवभूमि की बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत है.

  • Heartiest Congratulations & Best Wishes to #Uttarakhand's Dr. Mamta Purohit ji on receiving the Sarabhai National Scientific Teacher Award. Dr. Mamta ji has brought laurels to the entire state. This achievement of yours is a source of inspiration for the daughters of #devbhoomi.

    — LT GENERAL GURMIT SINGH (Retd) (@LtGenGurmit) March 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें उत्तराखंड की डॉ ममता पुरोहित ने शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ चढकर काम कर रही है. जिसे देखते हुए डॉ ममता पुरोहित को साराभाई राष्ट्रीय वैज्ञानिक शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. डॉ ममता पुरोहित ने पूरे देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया. डॉ ममता पुरोहित को माध्यमिक शिक्षा वर्ग में ये पुरस्कार दिया गया है. डॉ ममता पुरोहित इस पुरस्कार के लिए उत्तर भारत से चुनी जाने वाली एक मार् महिला हैं.

पढे़ं- Save Joshimath Campaign: श्रीनगर पहुंची जोशीमठ के युवाओं की पैदल यात्रा, छात्रों ने किया स्वागत

इस पुरस्कार के लिए ऑनलाइन प्रकिया अपनाई गई थी. इसके लिए अक्टूबर 2022 में रजिस्ट्रेशन किया गया था. डॉ ममता पुरोहित की इस उपलब्धि से हर कोई खुश है. डॉ ममता पुरोहित के परिजन खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. वही, डॉ ममता पुरोहित के स्कूल और उनके गृहक्षेत्र में हर कोई इस खबर से गौरवान्नित है.राज्यपाल रि. ले. जनरल गुरुमीत सिंह ने भी ममता पुरोहित की इस उपलब्धि को बेटियों से जोड़ा है.राज्यपाल रि. ले. जनरल गुरुमीत सिंह ने ममता को प्रदेश की दूसरी लड़कियों और महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया है.

Last Updated : Mar 9, 2023, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.