देहरादून: देश आज स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ (75th Anniversary) मना रहा है. हालांकि, केंद्र सरकार के ऐलान के बाद, स्वतंत्रता दिवस को देशभर में 'आजादी का अमृत महोत्सव' के रूप में मनाया जा रहा है. वहीं देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में ध्वजारोहण किया. साथ ही देश और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.
वहीं, ध्वजारोहण के बाद राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. देश के शहीदों को नमन करते हुए राज्यपाल ने कहा कि देश के सभी शहीदों और उत्तराखंड राज्य के उन लोगों को जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया उन्हें वो नमन करती हैं.
पढ़ें-इतिहास के झरोखे से जश्न-ए-आजादी, लाहौरी एक्सप्रेस ने देखा था बंटवारे का मंजर
साथ ही कहा कि उत्तराखंड राज्य में खुशहाली व तरक्की आये और हम सभी मिलकर उत्तराखंड को एक नए मुकाम पर ले जाएं, ऐसी वो कामना करती हैं.