देहरादून: अपने कार्यकाल के दो साल पूरे होने के मौके पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने देहरादून के झाझरा गांव का भ्रमण किया. इस दौरान झाझरा गांव में राज्यपाल ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात की और 35 स्कूली बच्चों को स्मार्टफोन वितरित किए.
झाझरा गांव के भ्रमण के दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत निर्मित ग्राम संगठन के भवन तथा झाझरा जूनियर हाईस्कूल में स्मार्ट क्लास का लोकार्पण भी किया.
ये भी पढ़ें: 'ऑपरेशन एंबुलेंस' का CM त्रिवेंद्र ने लिया संज्ञान, दोषियों पर कार्रवाई के आदेश
इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत भवन में स्वयं सहायता समूह की महिला से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रदेश के प्रत्येक जनपद के एक अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्राम को मॉडल ग्राम बनाने का लक्ष्य रखा है. ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं को बढ़ाया जाए और स्थानीय ग्रामीण आत्मनिर्भर बन सकें.
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि मेरी प्राथमिकता उत्तराखंड की महिलाएं को अच्छा अवसर प्रदान करना है. ताकि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं जड़ी-बूटियों और दूसरे उत्पादों का प्रचार-प्रसार कर सकें. राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में भी अहम भूमिका निभा रही हैं.